
रिपोर्ट भी दर्ज कराई, सीसीटीवी में दिखा आरोपी, कार्रवाई नहीं हुई तो ठेकेदार ने काम ही बंद कर दिया, अब लोग परेशान
इन्दौर। पलासिया (Palasia) में बने कचरा ट्रांसफर स्टेशन (garbage transfer station) के पास वर्षों पुरानी पुलिया (old culvert) थी, जिससे मिल क्षेत्र की बस्ती के रहवासी आवागमन करते थे। निगम ने पुलिया को तोडक़र वहां बड़ा पुल बनाने का काम शुरू कराया और काफी हिस्से में काम पूरा हो गया था, लेकिन इसी बीच वहां ठेकेदार का सरिया (iron rods) चोरी हो गया तो मामला थाने तक पहुंचा और आरोपी के नहीं पकड़े जाने से गुस्से में ठेकेदार ने काम ही बंद कर दिया।
नगर निगम द्वारा शहर के कई अलग-अलग इलाकों में पुल-पुलियाओं के निर्माण कार्य शुरू कराए गए हैं और बस्तियों से लेकर कई मुख्य मार्गों की पुल-पुलिया बनाने का काम एक दर्जन स्थानों पर चल रहा है। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक पलासिया कचरा ट्रांसफर स्टेशन के पास वर्षों पुरानी पुलिया थी और रहवासियों व पार्षद की मांग पर वहां पुल बनाने का काम शुरू किया गया था। पिछले कुछ दिनों से पुल का काम ठीकठाक चल रहा था, लेकिन इसी बीच वहां ठेकेदार का रखा सरिया अज्ञात लोग चुराकर ले गए। पूरा मामला सीसीटीवी में भी रिकार्ड हो गया और इस आधार पर ठेकेदार की ओर से थाना तुकोगंज में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन कई दिनों बाद भी आरोपी के नहीं पकड़े जाने पर ठेकेदार ने निगम अफसरों से चर्चा की और काम करने में असमर्थता बताते हुए काम बंद कर दिया। अब आधे-अधूरे पुल के कारण रहवासी परेशान है, क्योंकि पुल का बस्ती की ओर का हिस्सा तैयार हुआ है, जबकि पलासिया क्षेत्र में पुल का दूसरा सिरा बनाया जाना है और अब निगम अधिकारी ठेकेदार से चर्चा कर वहां काम शुरू कराने को लेकर मंथन कर रहे हैं। कई अन्य स्थानों पर भी चल रहे पुल-पुलियाओं के काम बारिश और अन्य तकनीकी दिक्कतों के चलते बंद पड़े हैं।