img-fluid

न्यूजीलैंड में आतंकी हमला : जिस आईएस प्रभावित शख्स पर पुलिस रख रही थी निगरानी, उसने छह लोगों को चाकू मारे

September 03, 2021

ऑकलैंड। न्यूजीलैंड के ऑकलैंड से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां इस्लामिक स्टेट (आईएस) से प्रभावित एक हमलावर ने मॉल में घुसकर छह लोगों को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बताया गया है कि यह शख्स पहले ही पुलिस की संदिग्धों की सूची में था और इस पर लगातार निगरानी रखी जा रही थी। हालांकि, शुक्रवार को इस व्यक्ति ने सुपरमार्केट के अंदर घुसकर घटना को अंजाम दे दिया। पुलिस ने हमले के लगभग 60 सेकंड बाद ही घटनास्थल पर पहुंचकर हमलावर को गोली मार दी।

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने इस घटना के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि जिस व्यक्ति को पुलिस ने मार गिराया, वह एक श्रीलंकाई नागरिक था। वह 2011 में न्यूजीलैंड आया था और उस पर 2016 से ही नजर रखी जा रही थी। उन्होंने इस घटना को आतंकी हमला करार देते हुए कहा कि यह हमला एक व्यक्ति ने किया है, न कि किसी धर्म ने। हमलावर आईएस की विचारधारा से प्रभावित था, जिसका न्यूजीलैंड में कोई समर्थक नहीं है।

इस घटना में घायल हुए लोगों को तुरंत ही नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सुपरमार्केट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हमलावर को भागते देखा जा सकता है। इस दौरान कुछ लोगों को डर से इधर-उधर भागते और चिल्लाते देखा जा सकता है। वीडियो में साफ है कि कुछ देर में ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचती है और पहले हमलावर से सरेंडर करने के लिए कहती है। हालांकि, बाद में पुलिसवाले उस पर गोली चला देते हैं।

Share:

  • सॉफ्टवेयर के चलते सुनवाई में आई समस्या से परेशान चीफ जस्टिस बोलें- जजों को किया जा रहा टॉर्चर

    Fri Sep 3 , 2021
    चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना ने यह कहकर सबको चौंका दिया कि जजों को प्रताड़ित किया जा रहा है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में कोरोना (corona) के चलते वर्चुअली सुनवाई (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए) हो रही है। वर्चुअली सुनवाई के लिए पिछले 17 महीने से सुप्रीम कोर्ट में जिस सॉफ्टवेयर के जरिए सुनवाई हो रही है, उसमें […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved