
डेस्क: दिल्ली समेत देश के विभिन्न हिस्सों में बंगाली भाषी मुस्लिम नागरिकों (Muslim citizens) की गैरकानूनी हिरासत (Unlawful Detention) और उन्हें बांग्लादेशी बताकर सीमा पार धकेलने की खबरें तूल पकड़ रही हैं. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया है, आरोप लगाया कि सरकार गरीबों के साथ सख्ती और ताकतवर के आगे नरमी बरत रही है. इस विवाद ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है.
हाल ही में सोशल मीडिया पर ओवैसी ने गुजरात पुलिस के एक नोटिस को साझा किया, जिसमें संदिग्ध “अवैध प्रवासियों” की पहचान के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. उन्होंने दावा किया कि बंगाली बोलने वाले गरीब मजदूर, जैसे स्लम-डवेलर्स, सफाई कर्मी और रेड़ी-मजदूर, बार-बार निशाना बनाए जा रहे हैं, क्योंकि वे पुलिस अत्याचारों का मुकाबला करने में असमर्थ हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved