
फर्जी दस्तावेज से दे रहा था जमानत
इन्दौर। जिला न्यायालय (District Court) में फर्जी दस्तावेज (fake documents) के जरिए जमानत देने का मामला सामने आया है। बुधवार को कोर्ट में एक जमानतदार किसी मुलजिम की जमानत देने जैसे ही पहुंचा, न्यायाधीश ने उसे पहचान लिया। उससे पूछताछ की तो वह घबरा गया। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
टीआई एमजी रोड संतोषसिंह यादव ने बताया कि द्वारकापुरी क्षेत्र में रहने वाले एक अपराधी सुनील को किसी केस के सिलसिले में पुलिस ने न्यायाधीश अरविन्द गुर्जर की कोर्ट में पेश किया था। यहां सुनील की जमानत के लिए संजय वर्मा उपस्थित हुआ। दस्तावेजों की जांच न्यायाधीश ने कराई तो वे फर्जी निकले। कोर्ट ने तहसीलदार से भी रकबे और खसरे के नम्बर के बारे में जानकारी निकाली, जो गलत पाई गई। बाद में जज ने संबंधित आरोपी को एमजी रोड पुलिस को सौंप दिया। पुलिस अब उसी से जानकारी निकाल रही है कि उसने ऐसे और कितने लोगों की फर्जी तौर पर जमानत दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved