मुंबई (Mumbai)। फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ (The Kerala Story) इस वक्त काफी चर्चा में है। 5 मई को रिलीज हुई इस फिल्म (movie) को सिनेमाघरों (Theater) में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसलिए जल्द ही यह फिल्म ओटीटी (OTT) पर भी रिलीज होगी।
बता दें कि फिल्म को कई राजनीतिक दलों और धार्मिक संगठनों ने भी फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी, लेकिन फिल्म सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने पहले दिन 7.5 करोड़, दूसरे दिन करीब 12 करोड़ और तीसरे दिन 16.5 करोड़ रुपये बटोरे। फिल्म ने महज तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 35.75 करोड़ रुपये बटोरे हैं।
इस फिल्म को लेकर पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा है। हाल ही में तमिलनाडु के सिनेमाघरों में इस फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है। तमिलनाडु मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने फिल्म को रिलीज नहीं करने का फैसला किया। हालांकि, फिल्म सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved