मुंबई (Mumbai)। ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) रिलीज होने से पहले से ही चर्चा में है। अब रिलीज के बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस (box office) पर तूफान मचा दिया है। फिल्मकार विपुल अमृतलाल की फिल्म ”द केरल स्टोरी” (The Kerala Story) इस समय चर्चा में है। इस फिल्म को रिलीज हुए आठ दिन हो गए हैं। हालांकि फिल्म को लेकर जारी विवाद अभी थमा नहीं है। एक तरफ फिल्म को लेकर विवाद है और दूसरी तरफ फिल्म की बॉक्स ऑफिस कमाई है। खुलासा हुआ है कि फिल्म ने आठ दिनों में अपने बजट से दोगुनी कमाई कर ली है।
‘द केरला स्टोरी’ में एक्ट्रेस अदा शर्मा की परफॉर्मेंस की काफी तारीफ हो रही है। फिल्म केरल की 4 लड़कियों की कहानी बताती है, जिनका पहले इस्लाम धर्म कबूल करने के लिए ब्रेनवॉश किया जाता है, फिर ब्लैकमेल किया जाता है और आईएसआईएस में शामिल होने के लिए मजबूर किया जाता है। इस फिल्म का बजट 40 करोड़ रुपये है। अब कहा जा रहा है कि फिल्म जल्द ही 100 करोड़ रुपये क्लब में पहुंच जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved