img-fluid

धधक रही राजस्थान की धरती, हीटवेव से 6 लोगों की मौत, 22 जिलों में रेड अलर्ट

May 25, 2024

नई दिल्ली: देश में भीषण गर्मी हो रही है. राजस्थान (Rajasthan) धधक रहा है. सूरज की तपिश और गर्म हवा झुलसा रही है. सरकारी आंकड़ों (government statistics) के मुताबिक, राजस्थान में हीटवेव (heatwave in rajasthan) से अबतक 6 मौतें हो चुकी हैं. इस बीच, आज से नौतपा की शुरुआत भी हो गई है. यानी वो 9 दिन, जब सूरज धरती पर सबसे ज्यादा आग उगलता है. राजस्थान में 28 मई तक गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है और करीब 22 जिलों में हीटवेव का रेड अलर्ट (Red alert of heatwave in 22 districts) है. ऐसा माना जा रहा है कि इस दौरान कुछ जिलों में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

मौसम विभाग के मुताबिक, नौतपा के दौरान राजस्थान में फलोदी जिले का तापमान प्रदेश में सबसे अधिक 49 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. वहीं, जैसलमेर, बाड़मेर का अधिकतम तापमान भी 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. जोधपुर का अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. कोटा और गंगानगर का अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बीकानेर का अधिकतम तापमान 45.8 डिग्री सेल्सियस और चूरू का अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. जयपुर का अधिकतम तापमान आज 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.


ज्योतिषाचार्य पंडित पुरुषोत्तम गौड़ ने बताया कि नौतपा की आज से शुरुआत हो गई है. आज से सूर्य प्रचंड रूप में दिखाई देगा. इस अवधि को ज्योतिष में नौतपा कहा जाता है. नौतपा 2 जून तक रहेगा. आज सुबह 3 बजे कर 16 मिनट पर सूरज रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर गया है, जो 2 जून की सुबह तक रहेगा. इस दौरान सूर्य व पृथ्वी के बीच की दूरी कम हो जाती है. इसलिए सूर्य सबसे अधिक गर्म दिखाई देता है.

ज्योतिषाचार्य पंडित पुरुषोत्तम गौड़ के मुताबिक, सूर्य का रोहिणी नक्षत्र में भ्रमण काल 14 दिनों का है. ज्योतिषी गणनाओं के अनुसार, इस बार नौतपा के शुरुआती 6 दिनों में गर्मी के साथ उमस भी बहुत जोरदार पड़ेगी. वहीं जब नौतपा समापन की ओर होगा, तब अंतिम तीन दिन हवाएं तेज चलेंगी. इसी के साथ कहीं-कहीं बारिश के भी आसार हैं. नौतपा में जितनी गर्मी बढ़ेगी उतनी ही अच्छी बरसात होगी.

नौतपा को लेकर वैज्ञानिक दृष्टिकोण है कि इस दौरान सूर्य की किरणें पृथ्वी पर सीधी पड़ती हैं, जिसके चलते पृथ्वी पर तापमान काफी बढ़ जाता है. नौतपा के दौरान अधिक गर्मी के चलते मैदानी क्षेत्रों में निम्न दबाव का क्षेत्र बनता है और समुद्र की लहरें आकर्षित होती हैं और इससे अच्छी बरसात होती है. वैज्ञानिक दृष्टिकोण से अगर बात की जाए तो नौतपा बेहद जरूरी है.

मौसम विभाग के मुताबिक, 25-27 मई तक केरल, लक्षद्वीप और कर्नाटक में गरज के साथ बारिश की संभावना है. 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. 26 मई को मिजोरम,त्रिपुरा और दक्षिण मणिपुर में वर्षा होने का अनुमान है. 27 और 28 मई को असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में भारी वर्षा की संभावना है. 25-28 तारीख के दौरान दिल्ली, पूर्वी मध्य प्रदेश और गुजरात के अलग-अलग इलाकों में लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. 26-28 तारीख के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश लू की चपेट में रह सकता है. वहीं, बिहार के कुछ जिलों में 25 और 26 मई को बारिश और तेज हवा चलने की संभावना है.

Share:

  • बंगाल: मतदान के दौरान भाजपा प्रत्याशी पर पत्थरों से हमला, सुरक्षाकर्मी का फूटा सिर

    Sat May 25 , 2024
    झारग्राम: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में झारग्राम लोकसभा सीट पर मतदान (Voting on Jhargram Lok Sabha seat) के दौरान बीजेपी प्रत्याशी प्राणनाथ टुडू (BJP candidate Prannath Tudu) की गाड़ी पर हमला किया गया. ईंट बरसाई गई. कथित तौर पर केंद्रीय बलों के साथ भी मारपीट की गई. गड़बेता में प्राणनाथ टुडू की कार पर हुए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved