img-fluid

दरगाह की जमीन वक्फ की नहीं…MP हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

January 20, 2025

रीवा: वक्फ बोर्ड (Wakf Board) को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट (Madhya Pradesh High Court) से सोमवार को बड़ा झटका लगा है. रीवा की निजी जमीन (Rewa’s private land) और उस पर बने दरगाह पर वक्फ बोर्ड ने मालिकाना हक जताया था. महज रजिस्टर में जमीन की एंट्री कर वक्फ बोर्ड ने अपनी सम्पति घोषित कर दी थी. इस मामले में रीवा के अमहिया निवासी हाजी मोहम्मद अली की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी.

याचिका में याचिकाकर्ता ने दलील दी थी कि महज रजिस्टर में दर्ज कर लेने भर से कोई भी संपत्ति वक्फ की प्रॉपर्टी नहीं हो जाती. 100 साल पहले याचिकाकर्ता के बाबा स्वर्गीय अब्दुल मन्नान ने अपने पूर्वज हाजी सैयद जहूर अली शाह के नाम की दरगाह अपनी निजी भूमि पर बनवाई थी. रीवा जिले के अमहिया स्थित जमीन याचिकाकर्ता और न ही उनके परिवार ने कभी भी नहीं वक्फ बोर्ड को दान दी थी.


बिना दान और समर्पण की प्रक्रिया के ही वक्फ बोर्ड में निजी जमीन पर दावा ठोक दिया था. बिना सूचना और सुनवाई का अवसर दिए ही वक्फ बोर्ड ने अपनी संपत्ति के रूप में जमीन दर्ज कर ली थी. मामले की सुनवाई करते हुए एमपी हाई कोर्ट के जस्टिस विशाल धगट ने वक्फ बोर्ड की कार्रवाई पर रोक लगाई. कोर्ट ने मामले में यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए.

इससे पहले पिछले साल अगस्त में हाईकोर्ट ने वक्फ बोर्ड के खिलाफ ऐसा ही आदेश सुनाया था. अदालत ने बुरहानपुर की 3 ऐतिहासिक इमारतों को मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड की प्रॉपर्टी मानने से इंकार कर दिया. कोर्ट ने कहा था कि मुगल बादशाह शाहजहां की बहू का मकबरा वक्फ बोर्ड की प्रॉपर्टी नहीं हो सकती. कोर्ट ने सवाल किया था कि प्राचीन स्मारक संरक्षण अधिनियम 1904 के तहत आने वाली सम्पत्तियों पर वक्फ बोर्ड अपना हक कैसे जता सकता है. बोर्ड ने बुरहानपुर की मकबरे के साथ-साथ 3 ऐतहासिक इमारतों को अपनी संपत्ति बताते हुए एक अधिसूचना जारी की थी.

Share:

  • पंत के बाद अब अजिंक्य रहाणे को मिली कप्तानी, इस टीम की संभालेंगे कमान

    Mon Jan 20 , 2025
    नई दिल्ली: अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को कप्तानी मिल गई है. IPL 2025 के आगाज से पहले रहाणे को मुंबई की रणजी टीम (mumbai ranji team) का कप्तान नियुक्त किया गया है. रहाणे की कप्तानी में 17 सदस्यीय टीम में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भी चुना गया है. मुंबई को रणजी ट्रॉफी में जम्मू […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved