img-fluid

चेन्नई में खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला

March 21, 2023

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला (Last match of ODI series) चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium, Chennai), चेपॉक में खेला जाएगा. दोनों टीमों फिलहाल इस सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं. ऐसे में यह आखिरी मुकाबला सीरीज का निर्णायक मैच रहने वाला है. वैसे, इस मैदान पर दोनों टीमों के पिछले आंकड़ों को देखें तो कंगारू टीम ज्यादा मजबूत नजर आती है.

चेपॉक में टीम इंडिया ने अब तक 13 वनडे मैच खेले हैं, इनमें उसे 7 में जीत मिली है और 5 में हार का सामना करना पड़ा है. एक मैच बेनतीजा भी रहा है. यानी टीम इंडिया का इस मैदान पर जीत का प्रतिशत 58.33 रहा है. उधर, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने यहां 5 मुकाबले खेले हैं. इन 5 में से कंगारू टीम ने 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. यहां उसने केवल एक मैच गंवाया है. यानी ऑस्ट्रेलिया का इस मैदान पर जीत का प्रतिशत 80 रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने यहां भारत, जिम्बाब्वे, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड को शिकस्त दी है.


भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें वनडे क्रिकेट में इस मैदान पर दो बार आमने-सामने हुई है. इसमें पहली बार ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी तो दूसरी बार भारतीय टीम के हिस्से जीत आई. इस मैदान पर सबसे पहला मुकाबला ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. अक्टूबर 1987 में हुए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने महज एक रन से भारत को शिकस्त दी थी.

इसके 30 साल बाद सितंबर 2017 में जब यह दोनों टीमें टकराई तो भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 26 रन से पटखनी दी. एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच शॉर्ट फॉर्म क्रिकेट में आमतौर पर स्पिन फ्रेंडली होती है, हालांकि यहां तेज गेंदबाजों और बल्लेबाजों को भी बराबर मदद मिलती है. कल (22 मार्च) होने वाले मुकाबले के लिए यहां तेज गेंदबाजों को स्विंग और सीम मुवमेंट अच्छा मिल सकता है.

Share:

  • 21 मार्च की 10 बड़ी खबरें

    Tue Mar 21 , 2023
    1. तुर्की में भूकंप से मचाई थी तबाही, राष्ट्रपति ने बताया-कितने करोड़ का नुकसान हुआ तुर्की (turkey) में आए विनाशकारी भूकंप (devastating earthquake) ने देश को कई सालों का दर्द दे दिया है. 45 हजार से ज्यादा मौते (More than 45 thousand deaths) देने वाले इस भूकंप ने तुर्की को आर्थिक तौर पर भी काफी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved