img-fluid

शादी समारोह में वकील को टेंट संचालक व कर्मियों ने पीटा

December 14, 2021

  • खाने की प्लेट कम पडऩे को लेकर उपजा था विवाद

जबलपुर। रांझी व्हीकल मोड़ स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित एक महिला वकील की शादी में पहुंचे साथी अधिवक्ता को खाने की प्लेट कम पडऩे का विरोध करना महंगा पड़ गया। टेंट संचालक व उसके कर्मियों ने विरोध कर रहे वकील की डंडो से पिटाई कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। जिससे पूरे समारोह में अफरा तफरी मच गई, साथी अधिवक्ताओं ने मौके पर पहुंचकर बीच बचाव किया तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करायी गई। पुलिस ने बताया कि घमापुर कांचघर निवासी 37 वर्षीय बलवंत सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वकालत करता है।


बीती रात करीब 11.45 बजे एडवोकेट कीर्ति पटेल की शादी में सामुदायिक भवन व्हीकल मोड़ गया था। जहां चल रहीं पार्टी में प्लेट कम पड़ गई, जिस पर उसने टेंट के मैनेजर से कहा कि प्लेटों की व्यवस्था करो। जिस पर वह भड़क गया और कहने लगा जैसा चल रहा है चलने दो ज्यादा नेता मत बनो। उसके विरोध करने पर टेंट संचालक व उसके चार साथियों ने डंडे से मारपीट शुरु कर उसे चोट पहुंचा दी। उसके साथी अधिवक्ताओं ने बीच बचाव किया है। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।

Share:

  • गायों की रक्षा की योजना कागजों में क्रूरता से रोजाना तोड़ रहीं दम

    Tue Dec 14 , 2021
    पाटन वायपास में मवेशियों से भरा ट्रक पकड़ाया, एक दर्जन से अधिक मृत जबलपुर। गायों व मवेशियों की सुरक्षा को लेकर शासन कागजों में योजना तैयार कर रहा है और यहा रोजाना ही क्रूरता के कारण मवेशियों की मौत हो रहीं है। ऐसा ही एक मामला पाटन वायपास में देखने को मिला, जहां एक ट्रक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved