
नई दिल्ली। सुहेलदेव एक्स्प्रेस (Suheldev Express) के दो कोच में बत्ती गुल हो गई। जिससे यात्री परेशान हो गए और उन्होंने अपना सारा गुस्सा टीटीई (TTE) पर निकाल दिया। दरअसल, ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार से यूपी के गाजीपुर के लिए जैसे ही रवाना हुई तो उसके कुछ ही देर बाद ट्रेन के दो कोच में पावर फेल्योर होने के चलते बत्ती गुल हो गई। जिसके बाद गुस्साए यात्रियों ने टीटीई (TTE) को शौचायल में बंद कर दिया।
समाचार एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जा रही सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के दो कोचों में बिजली आपूर्ति अचानक बंद हो जाने के बाद यात्रियों ने शुक्रवार को टिकट कलेक्टर (टीटीई) को शौचालय में बंद कर दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved