img-fluid

प्रदेश अध्यक्ष चुनाव बाद भी आ सकती है सूची, इंदौर के साथ-साथ छिंदवाड़ा और नए जिले निवाड़ी का भी फंसा हुआ है पेंच

January 18, 2025

इंदौर। कल जिस तरह से बेसब्री से इंदौर के भाजपा नेताओं को अध्यक्ष की सूची का इंतजार होता रहा, इतना तो मतगणना वाले दिन भी नहीं होता है। कार्यकर्ताओं को मालूम होता है कि जीत हमारी होने वाली है और मजा धरा का धरा रह जाता है, लेकिन बार-बार इंदौर का पेंच फंसने से अब कार्यकर्ता भी हताश होने लगे हैं।

इंदौर जिले और शहर की बैठकें हो चुकी हैं। पहले कयास लगाए गए थे कि जहां-जहां बैठक होती जाएगी वहां-वहां के अध्यक्ष घोषित कर दिए जाएंगे, लेकिन भाजपा के सभी 62 जिलों में बैठकों का दौर पूरा हो चुका है, लेकिन इंदौर के दोनों अध्यक्षों के साथ-साथ निवाड़ी, टीकमगढ़, नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा भी बचे हुए हैं। कुल 6 जिलों की घोषणा शेष है, लेकिन इन्हीं में नेताओ को पसीना आ रहा है। कारण, सभी जिलों में कोई झुकना नहीं चाह रहा है। जिन नेताओं ने अपने समर्थकों की पैरवी की है वे भी अपने नाम वापस नहीं ले रहे हैं।


गुरुवार की रात तो भाजपा कार्यालय में संगठन महामंत्री की मौजूदगी में गहमागहमी मची और माना जाने लगा कि शुक्रवार को किसी भी तरह रात तक भाजपा के अध्यक्ष घोषित हो जाएंगे, लेकिन मंत्री तुलसी सिलावट के अडऩे के कारण स्थिति अब गड़बड़ हो गई है। ग्रामीण क्षेत्र में चिंटू वर्मा को रोकने की दौड़ में विशाल पटेल के साथ-साथ मनोज पटेल और उषा ठाकुर तो शामिल हैं ही, वहीं उन्हें लग रहा है कि चिंटू अगर अध्यक्ष बने रहे तो वहां से देपालपुर विधानसभा का टिकट भी मांग सकते हैं, इसलिए अभी से ही उन्हें रोक दिया जाए। इंदौर में कहानी इसके उलट है। यहां क्षत्रपों की लड़ाई चल रही है। हर कोई अपने व्यक्ति को अध्यक्ष की कुर्सी पर देखना चाह रहा है और इसी चक्कर में ग्रामीण क्षेत्र भी लटका हुआ है। अब कहा जा रहा है कि पेंच अगर क्लीयर हो जाता है तो सूची आज या फिर सोमवार को जारी की जा सकती है। लेकिन सूत्रों का तो यह भी कहना है कि प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए जो पर्याप्त संख्या चाहिए थी वह हो गई है और अब नया प्रदेश अध्यक्ष ही इंदौर के बारे में फैसला करेगा।

Share:

  • पहले कपड़े पहनती थीं... महिलाओं को लेकर फिसली नीतीश कुमार की जुबान

    Sat Jan 18 , 2025
    बेगूसराय: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीसरे चरण की प्रगति यात्रा पर आज बेगूसराय पहुंचे हैं. यहां उन्होंने जनता से बातचीत की. इसी दौरान उन्होंने महिलाओं को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया, जिसके बाद एक बार फिर विवाद छिड़ गया है. जीविका दीदियों से बातचीत के दौरान उन्होंने पूछा कि पहले लड़कियां कपड़ा पहनती थी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved