
इंदौर। टॉट्सविल प्रीस्कूल (Totsville Pre-School) के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने कृष्ण (Krishna) रूप के साथ ही बाल-गोपाल (Bal-Gopal) का रूप धर हाथों में ढोलक और होठों में बांसुरी रख जन्माष्टमी (Janmashtami) मनाते हुए बाल-लीला का अदभुत प्रदर्शन किया।
शहर के गीता भवन स्थित कृष्ण मंदिर में स्कूल के 30 से अधिक बच्चे कृष्ण भक्ति की धून पर थिरके। इन बच्चों में डेढ़ वर्ष से तीन वर्ष की उम्र के बच्चे शामिल थे। दो वर्ष की आदविका लश्करी ने ढोलक बजाया तो अनव बज ने बांसुरी उठाई और ताली की संगत दी। उसके साथ प्रशीव, प्रव्या, समर्थ, औषधि, विहान, शिवादित्य, तिथिशा, विहाना, आर्या, वान्या, अन्वित, अंजनेय, तेजस, विहाना, वेदांश, आर्येश सहित अनेकों बच्चों ने माखन-मिश्री की लीला दिखाई। बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए प्रिंसिपल अनामिका जोशी के साथ सह शिक्षिका यामिनी पॉल, पेगी चौहान, नेहा कांडपाल, रक्षिता झांझरिया, जसमीत अरोड़ा सुरभि कनाडे एवं सहायिका सरिता, आरती, कुसुम और पिंकी भी मौजूद थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved