img-fluid

गणेश चतुर्थी सातवें आसमान पर होगी इन राशि वालों की किस्मत! शुक्र गोचर से होगा तगड़ा लाभ

August 24, 2022

नई दिल्‍ली। वैदिक ज्योतिष (Vedic astrology) के अनुसार जब भी कोई ग्रह राशि परिवर्तन या गोचर करता है, तो उसका प्रभाव सभी व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है. 31 अगस्त को शुक्र ग्रह अपनी राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. इस दौरान वे कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि (Leo sun sign) में गोचर कर जाएंगे. शुक्र ग्रह को आर्थिक स्थिति, वैवाहिक जीवन, भोग-विलास, ऐश्वर्या आदि का कारण माना गया है. ऐसे में शुक्र के सिंह में गोचर करने से सभी राशियों पर प्रभाव पड़ेगा लेकिन इन 3 राशियों को विशेष रूप से लाभ होगा.

बता दें कि 31 अगस्त को देशभर में गणेश चतुर्थी(Ganesh Chaturthi) भी मनाई जाएगी. इस दिन धूमधाम से घरों में बप्पा विराजित किए जाते हैं और विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की जाती है. ऐसे में गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर शुक्र का गोचर इन राशि वालों के दिन ही पलट देगा. इन राशियों के जातकों को हर कार्य में सफलता मिलेगी. साथ ही, विशेष धनलाभ होगा.



कर्क राशि-
शुक्र ग्रह (planet venus) सिंह राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. ऐसे में इन राशि के लोगों के जीवन पर शुभ प्रभाव पड़ता दिखाई दे रही है. इस राशि की गोचर कुंडली में शुक्र दूसरे बाव में प्रवेश कर रहे हैं. ऐसे में इन जातकों को धन लाभ के साथ करियर में भी जबरदस्त सफलता (tremendous success) हाथ लगेगी. आय के नए स्तोत्र खुलेंगे. इस दौरान किसी बिजनेस में निवेश करना लाभकारी रहेगा. वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा. संतान की तरफ से कोई खुशखबरी मिल सकती है.

तुला राशि-
ज्योतिष के अनुसार इस राशि के जातकों के लिए ये भी ये गोचर विशेष लाभदायी रहने वाला है. इस राशि में शुक्र 11 वें भाव में प्रवेश कर रहा है. इस राशि के जातकों को नौकरी और बिजनेस आदि में अपार सफलता हासिल होगी. वैवाहिक जीवन में खुशियां दस्तक दे सकती हैं. इन जातकों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. साथ ही, इस अवधि में किस्मत का पूरा साथ मिलेगा.

वृश्चिक राशि-
इस राशि के दसवें भाव में शुक्र गोचर (Venus transit) करने जा रहे हैं. इस कारण इन राशि वालों को कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. नई नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को भी सफलता मिलेगी. ऑफिस में काम की प्रशंसा होगी. और इसी के आधार पर आपका प्रमोशन होगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.)

Share:

  • घर-दुकान के बाहर नींबू मिर्च लटकाने का रहस्य ! वैज्ञानिक कारण जान रह जाएंगे हैरान

    Wed Aug 24 , 2022
    नई दिल्‍ली। आपने देखा होगा कि कई लोग अपने घरों और दुकानों के बाहर नींबू मिर्च (lemon pepper) लटकाते हैं. कई लोग तो अपनी गाड़ियों में भी नींबू मिर्च लगा लेते हैं. इसे कुछ लोग अंधविश्वास मानते हैं. वहीं, कुछ लोग नींबू मिर्च लटकाने में आस्था रखते हैं. लोगों का मानना है कि नींबू मिर्च […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved