
नई दिल्ली। राशिद खान(Rashid Khan) को भारत(India) में भी काफी पसंद किया जाता है। अब राशिद(Rashid Khan) ने अपना एक वीडियो शेयर किया है और कहा कि वह बॉर्डर 2 देखने जाएंगे। इस पर बॉर्डर 2 (Border 2)की स्टार कास्ट का भी रिएक्शन आया है।
बॉर्डर 2(Border 2)का क्रेज सिर्फ भारत(is only in India) में ही नहीं बल्कि हर जगह चल रहा है(In fact, it’s happening everywhere)। अब अफगानिस्तान टी20 के कप्तान(Afghanistan T20 captain) और ऑल राउंडर राशिद खान(Rashid Khan) ने सोशल मीडिया(Social media) पर वीडियो शेयर कर कहा कि वह बॉर्डर 2(Border 2) देखने जाएंगे। इस वीडियो पर वरुण धवन, अहान शेट्टी और सुनील शेट्टी ने भी रिएक्ट किया है।
क्या बोले राशिद खान
दरअसल, राशिद(Rashid) ने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह भुट्टा भून रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने बॉर्डर का गाना(Border song) लगाया हुआ है घर कब आओगे। वीडियो शेयर कर(Share the video) राशिद(Rashid) ने लिखा, बॉर्डर 2 तो मैं जरूर देखूंगा, लेकिन देखते हैं क्या होता है अगर मैं इस वीडियो को शेयर करता हूं तो।
एक्टर्स का रिएक्शन
इस पर सुनील शेट्टी(Sunil Shetty) ने लिखा ये हुई ना बात, दिल वाले इमोजी के साथ। अहान शेट्टी(Ahan Shetty) ने लिखा भाई को बहुत प्यार। वहीं वरुण धवन(Varun Dhawan) ने दिल वाले इमोजी के साथ लिखा हां भाई।
बॉर्डर 2 के बारे में जानें
बता दें कि बॉर्डर 2, साल 1997 में रिलीज हुई बॉर्डर का दूसरा पार्ट है। बॉर्डर 2 में सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ हैं। फिल्म 23 जनवरी को रिलीज होगी। अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित इस फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, निधि दत्ता और जे पी दत्ता ने प्रोड्यूस किया है।
फिल्म की एडवांस बुकिंग
बॉर्डर 2 की एडवांस बुकिंग की बात करें तो सैक्निक की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन के लिए 3.43 करोड़ की कमाई कर ली है एडवांस बुकिंग में। डॉलबाय सिने की रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले दिन में एडवांस बुकिंग में और बढ़ोतरी होगी।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved