
विजय मोदी, इंदौर। घर में काम करने वाली एक नौकरानी व्यापारी के घर में रखी डिजिटल तिजोरी ले उड़ी , जिसमें करीब 15 लाख का माल रखा हुआ था। विजय नगर पुलिस ने बताया कि अंशुल निवासी स्कीम नंबर 54 ने रिपोर्ट लिखवाई थी कि 7 तारीख को पिता राजेंद्र जब कागजात रखने के लिए घर की अलमारी खोलने लगे तो उसमें रखी डिजिटल तिजोरी नहीं थी। इसके बाद उन्होंने अंशुल को तिजोरी गायब होने की बात बताई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved