img-fluid

शख्स ने श्रीदेवी की तस्वीर से ही कर ली शादी, निभा रहा पति का हर फर्ज

February 26, 2025

भोपाल। कहते है जो दीवाने होते है वह किसी भी हद तक जा सकते है और दीवानगी (Madness) किस तरह सर चढ़कर बोलती है आप यह साफ देख सकते है कि दिवंगत फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी (Sridevi) को अपनी पत्नी मानकर जीवन जी रहे ओ पी मेहरा ने श्रीदेवी को अपनी पत्नी मान लिया था और श्रीदेवी की तस्वीर से शादी (Marriage with Sridevi’s photo) करली । उसके बाद उन्होंने फिर किसी ओर से शादी नहीं की बल्कि उसी तस्वीर के सहारे उन्होंने पूरा जीवन जिया।

श्रीदेवी को पत्नी मानने वाले ओ पी मेहरा ने श्रीदेवी की मौत की खबर सुनने के बाद उन्हें पूरे वही संस्कार किये जो एक पति अपनी पत्नी की मौत के बाद करता है। मशहूर अभिनेत्री दिवंगत श्रीदेवी की पुण्यतिथि हर साल अब इस गांव ने मनाई जाती है और पूरे गांव को निमंत्रण देकर भोज करवाया जाता है और श्रद्धांजली सभा का भी आयोजन किया जाता है। इस भोज और श्रद्धांजली सभा में पूरा गांव एकत्रित होता है और लोगों द्वारा श्रद्धांजली सभा में श्रीदेवी की तस्वीर पर फुलमाला चढ़ाई जाती है और मौन धारण भी किया जाता है। दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को अपनी पत्नी मानने वाले ओ पी मेहरा ददुनी गांव में रहते हैं। ओ पी मेहरा हर साल 24 फरवरी को श्रीदेवी की पुण्यतिथि पर एक शोक सभा रखते हैं और फिर कन्या भोज कराते हैं ।



ओपी मेहरा दिवंगत श्रीदेवी को ही अपनी पत्नि मानते है और जिसकी वजह से ओपी मेहरा ने किसी दूसरी महिला से शादी भी नहीं की। ओपी मेहरा ने श्रीदेवी की मौत की खबर सुनकर 5 से 6 दिन तक खाना नहीं खाया था और जब श्रीदेवी की पुण्यतिथी आती है तो पूरे गांव को भोजन कराकर श्रीदेवी की शोकसभा का आयोजन किया जाता है।

ग्रामीण कुंजबिहारी चौधरी का कहना है कि इन्होने श्रीदेवी की मौत पर हिन्दू रिती रिवाजों के अनुसार रस्म अदायें पूरी की हैं। गांव की 101 कन्याओं को भोजन भी करवाया। वहीं आज उनकी पुण्यतिथी पर पुनः श्रद्धांजली सभा का आयोजन रखा गया है जिसमें गांव के तादात संख्या में महिला पुरुष और बच्चे शामिल हुए हैं।

Share:

  • Bangladesh Army Chief warned the leaders, said- Don't say later that I didn't warn you, know...

    Wed Feb 26 , 2025
    New Delhi. Political stir is being seen once again in Bangladesh. After the resignation of interim government advisor Nahid Islam, now the Bangladesh Army Chief has warned all the leaders. Army Chief Waqar-Uzzaman warned the leaders not to get entangled with each other and said that this could threaten the sovereignty of the country. He […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved