सरायकेला। झारखंड में सरायकेला (Seraikela of Jharkhand) जिले के लुपुंग डीह गांव में एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला. यहां गुड्डू गोप नामक एक विक्षिप्त बैग में एक महिला का धड़ से अलग किया हुआ सिर लेकर घंटों घूमता रहा। बताया जा रहा है कि शशि भूषण (Shashi Bhushan) गोप के शख्स ने अपने साथ रहने वाली महिला की गला रेतकर हत्या (the killing) कर दी और फिर सिर को धड़ से अलग कर दिया। इतना ही नहीं गोप कटे हुए सिर को बैग में लेकर घंटो तक इधर-उधर घूमते रहा। जब इसकी खबर ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया और पुलिस ने गोप को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब वहां पहुंची तो बैग छोड़ कर भाग गया। काफी खोजबीन के बाद गुड्डू गोप को गिरफ्तार किया। गुड्डू गोप ने पुलिस को काफी घुमाया फिर जाकर गुरुचरण कुम्हार का घर जाकर शिनाख्त कराया।
गुड्डू गोप ने बताया कि चांडिल रेलवे स्टेशन के बंद पड़े धान मिल के पीछे सबिता कुम्हार को गला रेत कर हत्या की है. पुलिस ने लाश जब्त की और दोनों पति-पत्नी को गिरफ्तार किया. सबिता कुम्हार के पति गुरुचरण कुम्हार ने बताया कि सात साल पहले वह घर से निकल गई थी. इसके साथ कोई संबंध नहीं था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved