img-fluid

ट्रंप की धमकी से खुलते ही बाजार हुआ धड़ाम, निवेशकों को हुआ मोटा नुकसान

February 10, 2025

डेस्क: भारतीय शेयर में कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारी गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स और निफ़्टी दोनों गिरावट के साथ खुले जिससे बाजार खुलते ही निवेशकों को मोटा नुकसान हुआ. दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऐलान के बाद बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है. ट्रंप ने इस हफ्ते कई देशों पर नए टैक्स लगाने की चेतावनी दी है, जिसका असर दुनियाभर के बिजनेस पर पड़ने की आशंका है जिस वजह से निवेशकों की चिंता बढ़ गई है.

सुबह करीब 10:24 बजे BSE सेंसेक्स 561 अंक की गिरावट के साथ 77,299.00 अंक पर कारोबार कर रहा है तो वहीं, निफ़्टी इंडेक्स 176 अंक की गिरावट के साथ 23,407.50 पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील, पावर ग्रिड, NTPC, बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और HDFC बैंक में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई.


बाजार में गिरावट के ये भी हैं कारण

  1. विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई.
  2. एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहा.
  3. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे.
  4. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.56 प्रतिशत चढ़कर 75.08 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा.
  5. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 470.39 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

 

Share:

  • बांग्लादेश में 'शैतानों' के खिलाफ ऑपरेशन.. पूरी देश की फोर्स को लगाया

    Mon Feb 10 , 2025
    डेस्क: इस्लाम धर्म में रमजान का महीना बेहद अहम माना जाता है. कहा जाता है कि इस महीने में शैतान यानी दानव भी कैद हो जाता है. उधर, बांग्लादेश में इसी महीने के आखिर में शुरू हो रहे रमजान से पहले शैतानों के खिलाफ हंटिंग ऑपरेशन चलाया गया है. ये शैतान कोई आसमान से नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved