img-fluid

पाक में दिखा पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड, हाफिज का बेटा भी आया नजर

May 30, 2025

लाहोर। पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam terror attack) के एक महीने बाद हमले का मास्टरमाइंड सैफुल्ला कसूरी (Mastermind Saifullah kasuri) सार्वजनिक रूप से नजर आया है। सैफुल्ला लश्कर-ए-तैयबा (Saifullah Lashkar-e-Taiba) का कमांडर है और उसे हाल ही पाकिस्तान में भारत विरोधी रैली में देखा गया है। इस दौरान सैफुल्ला के साथ हाफिज सईद का बेटा भी नजर आया जिसे लश्कर का अगला उत्तराधिकारी माना जाता है। इस रैली में कई पाकिस्तानी नेता भी नजर आए हैं जो खुलेआम आतंकियों के साथ मंच साझा कर रहे हैं।

बता दें कि पाकिस्तान में न्यूक्लियर टेस्टिंग की सफलता को हर साल यौम-ए-तकबीर के रूप में मनाया जाता है। यह रैली भी इसी जश्न का एक हिस्सा थी। इस मौके पर पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग द्वारा आयोजित आतंकियों ने भारत के खिलाफ जमकर जहर उगला है। कथित तौर पर रैली में मौजूद तल्हा सईद पहलगाम के बैसरन में हुए हमले का नेतृत्व कर रहा था।



भारत ने आंतकियों को चेताया
गौरतलब है कि बीते 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 26 लोगों को बेरहमी से मार दिया था। इस दौरान आतंकियों ने लोगों से उनका धर्म पूछकर गोलियां बरसाई थीं। इस हमले की जिम्मेदारी द रेजिस्टेंस फ्रंट नाम के गुट ने ली थी, जो लश्कर का ही एक प्रॉक्सी है। इसके बाद भारत ने पाक और पाक अधिकृत कश्मीर में ऑपरेशन सिंदूर के तहत कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। भारतीय सशस्त्र बलों ने इस कार्रवाई के दौरान करीब 150 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया।

तल्हा सईद ने उगला जहर
पाकिस्तान में आयोजित इस भारत विरोधी रैली में मोस्ट वांटेड आतंकियों की लिस्ट में शामिल तल्हा सईद ने जमकर जिहादी नारे लगाए हैं। बता दें कि तल्हा सईद पाकिस्तान में चुनाव भी लड़ चुका है। वह PMML पार्टी के साथ जुड़ा हुआ है, जिसने बीते कुछ हफ्तों से भारत विरोधी बयानबाजी तेज कर दी है। इसने बीते कुछ दिनों में पाकिस्तान के प्रमुख शहरों में भारत विरोधी रैलियां की हैं और इस दौरान हाफिज सईद की रिहाई की मांग भी की गई है।

Share:

  • रूस-यूक्रेन जंग के खत्म होने की उम्मीद पर फिरा पानी, पुतिन तैयार... मगर जेलेंस्की ने साधी चुप्पी

    Fri May 30 , 2025
    कीव। रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग (Russia and Ukraine war) को खत्म करने की उम्मीद एक बार फिर धुंधली पड़ती नजर आ रही है। तुर्किए (Turkey) के इस्तांबुल शहर (Istanbul city) में होने वाली दूसरी संभावित शांति वार्ता को लेकर रूस ने दावा किया है कि यूक्रेन की ओर से कोई सकारात्मक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved