लाहोर। पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam terror attack) के एक महीने बाद हमले का मास्टरमाइंड सैफुल्ला कसूरी (Mastermind Saifullah kasuri) सार्वजनिक रूप से नजर आया है। सैफुल्ला लश्कर-ए-तैयबा (Saifullah Lashkar-e-Taiba) का कमांडर है और उसे हाल ही पाकिस्तान में भारत विरोधी रैली में देखा गया है। इस दौरान सैफुल्ला के साथ हाफिज सईद का बेटा भी नजर आया जिसे लश्कर का अगला उत्तराधिकारी माना जाता है। इस रैली में कई पाकिस्तानी नेता भी नजर आए हैं जो खुलेआम आतंकियों के साथ मंच साझा कर रहे हैं।
बता दें कि पाकिस्तान में न्यूक्लियर टेस्टिंग की सफलता को हर साल यौम-ए-तकबीर के रूप में मनाया जाता है। यह रैली भी इसी जश्न का एक हिस्सा थी। इस मौके पर पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग द्वारा आयोजित आतंकियों ने भारत के खिलाफ जमकर जहर उगला है। कथित तौर पर रैली में मौजूद तल्हा सईद पहलगाम के बैसरन में हुए हमले का नेतृत्व कर रहा था।
तल्हा सईद ने उगला जहर
पाकिस्तान में आयोजित इस भारत विरोधी रैली में मोस्ट वांटेड आतंकियों की लिस्ट में शामिल तल्हा सईद ने जमकर जिहादी नारे लगाए हैं। बता दें कि तल्हा सईद पाकिस्तान में चुनाव भी लड़ चुका है। वह PMML पार्टी के साथ जुड़ा हुआ है, जिसने बीते कुछ हफ्तों से भारत विरोधी बयानबाजी तेज कर दी है। इसने बीते कुछ दिनों में पाकिस्तान के प्रमुख शहरों में भारत विरोधी रैलियां की हैं और इस दौरान हाफिज सईद की रिहाई की मांग भी की गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved