img-fluid

मामला प्राधिकरण द्वारा मोरोद में बनाई जाने वाली आधुनिक अनाज मंडी का, छावनी मंडी की होना है शिफ्टिंग

October 17, 2025

इंदौर। 65 साल पुरानी छावनी अनाज मंडी को शिफ्ट करने की कवायद वर्षों से चल रही है और कुछ समय पूर्व इसकी जिम्मेदारी प्रशासन ने प्राधिकरण को सौंपी। मोरोद में वन विभाग की लगभग 200 एकड़ जमीन पर आधुनिक मंडी विकसित करवाई जाएगी और इसके बदले शासन वन विभाग को संभाग के किसी भी जिले में इतनी ही जमीन अदला-बदली के तहत आवंटित करेगा। हालांकि अभी जमीन की तलाश जारी है। बुरहानपुर, झाबुआ सहित कई जिलों में इतनी जमीन देखी जा रही है, जो वन विभाग को आवंटित की जा सके। प्राधिकरण जो मंडी बनाकर देगा उसके एवज में उसे छावनी अनाज मंडी की 17 एकड़ जमीन मिलेगी।

प्राधिकरण छावनी अनाज मंडी की बीच शहर में मौजूद जमीन का भू-उपयोग मास्टर प्लान में बदलवाकर व्यावसायिक भी करवाएगा और फिर व्यावसायिक भूखंडों को टेंडर के जरिए बेचेगा, ताकि मोरोद में विकसित की जाने वाली मंडी पर खर्च होने वाली राशि की प्रतिपूर्ति की जा सके। 1960 में छावनी अनाज मंडी विकसित की गई थी और तब यहां 145 अनाज व्यापारी कारोबार करते थे। उसके बाद यह संख्या लगातार बढ़ती गई और अब चूंकि यातायात भी इस पूरे क्षेत्र में जाम रहता है और घने क्षेत्र में यह मंडी मौजूद है, जिसे शहर से बाहर शिफ्ट करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

प्रशासन ने मोरोद में 75 हेक्टेयर पर आधुनिक मंडी विकसित करवाने का निर्णय लिया। चूंकि यह जमीन वन विभाग की है, लिहाजा इसके बदले उसे संभाग के किसी भी जिले में इतनी ही जमीन शासन के माध्यम से आवंटित करवा दी जाएगी। पहले बुरहानपुर में 86 हेक्टेयर जमीन चिह्नित की गई थी, मगर बाद में इस पर भी निर्णय नहीं हो सका। प्राधिकरण ने जिस कंसल्टेंट फर्म को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है वह लगातार जमीन की तलाश में जुटी है और जब तक जमीन की अदला-बदली नहीं होगी, तब तक प्राधिकरण मंडी को विकसित करने का काम नहीं कर पाएगा।

इस आधुनिक मंडी में चौड़ी सडक़ें, पेट्रोल पंप से लेकर विशाल पार्किंग के साथ किसानों के ठहरने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। छावनी के सभी अनाज व्यापारियों को इस नई मंडी में शिफ्ट किया जाएगा। अभी बीच शहर में उपज को लाने-ले जाने में भी परेशानी होती है। अभी पुलिस प्रशासन ने वाहनों की एंट्री पर रोक के साथ कई तरह के प्रतिबंध भी लगा दिए हैं। प्राधिकरण का कहना है कि अभी तक मोरोद की जमीन उसे हासिल नहीं हुई है, जिसके चलते मंडी से जुड़ा काम शुरू नहीं हो पाया। बीच में यह भी चर्चा चल रही थी कि प्राधिकरण के बजाय खुद मंडी बोर्ड यह कार्य करे, मगर फिर तय किया गया कि प्राधिकरण के माध्यम से ही आधुनिक मंडी विकसित कराई जाएगी।

Share:

  • गुजरात में नए मंत्रिपरिषद का शपथ ग्रहण, हर्ष सांघवी राज्य के नए डिप्टी सीएम, रिवाबा जडेजा ने भी ली शपथ...

    Fri Oct 17 , 2025
    गांधीनगर. गुजरात (Gujarat) में नए मंत्रिपरिषद (Council of Ministers) का शपथ ग्रहण समारोह शुरू हो गया है। गुजरात भाजपा ने 26 मंत्रियों की सूची जारी की है। इस सूची में स्वरूपजी ठाकोर, प्रवीणकुमार माली, रुशिकेश पटेल, दर्शना वाघेला, कुंवरजी बावलिया, रिवाबा जाडेजा, अर्जुन मोढवाडिया, परषोत्तम सोलंकी, जीतेन्द्र वाघानी, प्रफुल्ल पानशेरिया, हर्ष सांघवी और कनुभाई देसाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved