
इन्दौर। श्रीनगर एक्सटेंशन की बैकलाइन कभी बदहाल रहती थी और जगह-जगह कूड़े-करकट के ढेर नजर आते थे, लेकिन निगम और रहवासियों की मेहनत से अब बैकलाइन को बेहतर ढंग से संवारा गया है। आज सुबह महापौर और निगमायुक्त बैकलाइन का निरीक्षण करने पुहंचे और उन्होंने इस दौरान वहां साइकिल चलाने के साथ कैरम बोर्ड पर भी हाथ आजमाए। नगर निगम द्वारा रहवासियों की मदद से फिर से शहर की वर्षों पुरानी बड़ी बैकलाइनों को संवारने का काम शुरू कराया गया है। इसके लिए कई बैकलाइनों में पेंटिंग से लेकर सौंदर्यीकरण के कार्य चल रहे हैं।
नगर निगम का टारगेट था कि 110 बैकलाइनों को संवारने का काम शुरू किया जाए, लेकिन बीते वर्ष करीब 30 से 40 बैकलाइनों में ही कई कार्य हुए थे और उसके बाद से मामला लंबित हो गया था, अब निगम द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण के चलते फिर से बैकलाइनों को संवारने का काम शुरू किया गया है। श्रीनगर एक्सटेंशन की बैकलाइनों को रहवासियों के साथ मिलकर संवारा गया था। आज सुबह महापौर पुष्यमित्र भार्गव, निगमायुक्त शिवम वर्मा अफसरों के साथ बैकलाइन का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान महापौर और कमिश्नर ने बैकलाइन में साइकिलिंग भी की और कैरम बोर्ड पर हाथ भी आजमाए। इस दौरान रहवासियों के साथ-साथ निगम के कई अधिकारी वहां मौजूद थे और बैकलाइन में ही नाश्ते का आयोजन भी हुआ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved