img-fluid

महापौर द्वारा शहर में प्रतिमाओं की स्वच्छता हेतु विशेष अभियान का शुभारंभ

December 24, 2025

इंदौर। देश के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई (Atal Bihari Vajpayee) की जन्म शताब्दी के पावन अवसर पर देशभक्ति, राष्ट्रप्रेम एवं स्वच्छता की भावना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से इंदौर नगर निगम (Indore Municipal Corporation) द्वारा विशेष सफाई अभियान (Cleanliness campaign) का आयोजन किया गया। इस अभियान का शुभारंभ महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Mayor Pushyamitra Bhargav) द्वारा चंदन नगर तिराहा स्थित महान स्वतंत्रता सेनानी एवं क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा की विधिवत सफाई एवं जल से धुलाई कर किया गया।


महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस अवसर पर कहा कि अटल बिहारी वाजपेई जी का जीवन राष्ट्रसेवा, लोकतांत्रिक मूल्यों और देश के प्रति समर्पण का प्रेरणास्रोत रहा है। उनकी जयंती पर महापुरुषों की प्रतिमाओं की स्वच्छता कर उन्हें सम्मान देना न केवल हमारी नैतिक जिम्मेदारी है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों में देशभक्ति और सम्मान की भावना विकसित करने का भी एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में शहर के विभिन्न चौराहों एवं सार्वजनिक स्थलों पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं की नियमित सफाई एवं संरक्षण हेतु अभियान चलाया जा रहा है।

महापौर ने नागरिकों से भी अपील की कि वे सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता बनाए रखें, महापुरुषों की प्रतिमाओं का सम्मान करें तथा नगर निगम के स्वच्छता अभियानों में सक्रिय सहभागिता निभाएं। इस अवसर पर महापौर परिषद सदस्य अभिषेक शर्मा बबलू, महापौर प्रतिनिधि भारत पारख, पार्षद महेश चौधरी, शिखा संदीप दुबे सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, निगम अधिकारी-कर्मचारी एवं क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर प्रतिमा परिसर की साफ-सफाई कर स्वच्छ, सुंदर एवं सम्मानजनक वातावरण बनाए रखने का संकल्प लिया।

Share:

  • अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप पर लगे बलात्कार के आरोपों को DOJ ने किया खारिज, बताया "असत्य और सनसनीखेज"

    Wed Dec 24 , 2025
    नई दिल्‍ली । अमेरिका (America) के न्याय विभाग (Justice Department) द्वारा जारी जेफरी एपस्टीन जांच (Jeffrey Epstein investigation) से जुड़े नए दस्तावेजों में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) को लेकर एक गंभीर लेकिन अप्रमाणित आरोप सामने आया है. इन दस्तावेजों में दावा किया गया है कि दशकों पहले ट्रंप पर एक महिला ने बलात्कार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved