
इंदौर। देश के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई (Atal Bihari Vajpayee) की जन्म शताब्दी के पावन अवसर पर देशभक्ति, राष्ट्रप्रेम एवं स्वच्छता की भावना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से इंदौर नगर निगम (Indore Municipal Corporation) द्वारा विशेष सफाई अभियान (Cleanliness campaign) का आयोजन किया गया। इस अभियान का शुभारंभ महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Mayor Pushyamitra Bhargav) द्वारा चंदन नगर तिराहा स्थित महान स्वतंत्रता सेनानी एवं क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा की विधिवत सफाई एवं जल से धुलाई कर किया गया।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस अवसर पर कहा कि अटल बिहारी वाजपेई जी का जीवन राष्ट्रसेवा, लोकतांत्रिक मूल्यों और देश के प्रति समर्पण का प्रेरणास्रोत रहा है। उनकी जयंती पर महापुरुषों की प्रतिमाओं की स्वच्छता कर उन्हें सम्मान देना न केवल हमारी नैतिक जिम्मेदारी है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों में देशभक्ति और सम्मान की भावना विकसित करने का भी एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में शहर के विभिन्न चौराहों एवं सार्वजनिक स्थलों पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं की नियमित सफाई एवं संरक्षण हेतु अभियान चलाया जा रहा है।
महापौर ने नागरिकों से भी अपील की कि वे सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता बनाए रखें, महापुरुषों की प्रतिमाओं का सम्मान करें तथा नगर निगम के स्वच्छता अभियानों में सक्रिय सहभागिता निभाएं। इस अवसर पर महापौर परिषद सदस्य अभिषेक शर्मा बबलू, महापौर प्रतिनिधि भारत पारख, पार्षद महेश चौधरी, शिखा संदीप दुबे सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, निगम अधिकारी-कर्मचारी एवं क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर प्रतिमा परिसर की साफ-सफाई कर स्वच्छ, सुंदर एवं सम्मानजनक वातावरण बनाए रखने का संकल्प लिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved