img-fluid

दो घंटे तक बंद कमरे में भाजपा अध्यक्ष और महापौर के बीच चलती रही बैठक

April 11, 2023

  • निगम बजट बैठक के पहले संगठन के साथ सामंजस्य बनाने में लगे महापौर भार्गव

इन्दौर (Indore)। नगर निगम का बजट आने वाला है और विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी जनप्रतिनिधियों से भी दोपहर में एक बैठक हुई। इसके बाद शाम को महापौर दीनदयाल भवन पहुंचे और नगर अध्यक्ष से करीब दो घंटे तक बंद कमरे में चर्चा की। विधानसभा चुनाव (assembly elections) को लेकर हर विधायक की डिमांड है कि उनके क्षेत्र में सडक़, बिजली, पानी को लेकर काम हो, ताकि चुनाव में इसका फायदा मिले। कल दोपहर में आयोजित बैठक बड़े प्रस्तावों को लेकर थीं, लेकिन कई विधायकों ने छोटी-छोटी मांग रखी।


बैठक में मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, आईडीए अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा, विधायक रमेश मेंदोला, महेन्द्र हार्डिया, मालिनी गौड़, आकाश विजयवर्गीय, सभापति मुन्नालाल यादव के साथ-साथ पूर्व विधायक राजेश सोनकर, सुदर्शन गुप्ता को भी बुलाया गया था। इसके अलावा एमआईसी मेम्बर भी बैठक में मौजूद थे। दोपहर में बैठक होने के बाद शाम को महापौर पुष्यमित्र भार्गव नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे से मिलने दीनदयाल भवन पहुंचे। दोनों ही नेता दो घंटे तक बंद कमरे में चर्चा करते रहे। इस दौरान रणदिवे के नजदीकी तक अंदर नहीं गए। करीब 6 बजे शुरू हुई चर्चा रात 8 बजे समाप्त हुई। इस चर्चा को बजट से जोडक़र देखा जा रहा है। बजट को लेकर संगठन की नाराजगी सामने नहीं आए, इसलिए महापौर दीनदयाल भवन पहुंचे थे। बैठक से बाहर निकलने के बाद महापौर भार्गव ने इसे सामान्य चर्चा बताया और कहा कि वे तो कार्यालय आते रहते हैं।

Share:

  • अगले माह स्वच्छता सर्वे, 30 अप्रैल तक सभी 85 वार्डों में चलेगा सघन सफाई अभियान

    Tue Apr 11 , 2023
    वार्डों की भीतरी गलियों, मोहल्लों में भी सफाई के आयुक्त ने दिए निर्देश इंदौर (Indore)। अगले माह स्वच्छता सर्वे (cleanliness survey) शुरू होना है और पूरा निगम अमला सातवीं बार नंबर वन रहने की तैयारियों में जुटेगा। इस बार हालांकि चुनौती अधिक रहेगी। नवागत निगमायुक्त ने 30 अप्रैल तक सभी 85 वार्डों में सघन सफाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved