
इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) की अध्यक्षता में मंत्री परिषद (Council of Ministers) की बैठक राजवाड़ा (Rajwada) में वंदे मातरम (Vande Mataram) के गान के साथ शुरू हुई। इसमें मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Goverment) ने राहवीर योजना को शुरू करने का फैसला लिया है। योजना के तहत सड़क हादसे में घायलों को अस्पताल ले जाने वाले को राहवीर माना जाएगा। 25 हजार रूपये भी दिए जाएंगे। बैठक में फैसला हुआ कि इंदौर और भोपाल में महानगर विकास प्राधिकरण बनाया जाएगा। कैबिनेट की बैठक में हुए फैसलों की जानकारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दी। उन्होंने बताया कि 30 मई को पीएम नरेन्द्र मोदी भोपाल आ रहे हैं। वे दो लाख महिलाओं को संबोधित करेंगे।
महिला कामगारों के लिए उद्योगिक क्षेत्रों में महिला कर्मचारियों के लिए आवास बनाए जाएंगे। पीएम नरेन्द्र मोदी 20 मई को दतिया और सतना एय़रपोर्ट समेत इंदौर मेट्रो का लोकापर्ण करेंगे। देवी अहिल्या से संबंधित महानाट्य शहरों में किए जाएंगे। कैबिनेट मीटिंग के लिए पहुंचने वाले सीएम मोहन यादव और मंत्रियों का मालवी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। इसके पहले अहिल्या प्रतिमा पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया माल्यार्पण, फिर कैबिनेट बैठक के लिए हॉल में गए। बैठक में शामिल होने के लिए मंत्री विजय शाह नहीं पहुंचे। उन्हें बैठक का एजेंडा भी नहीं भेजा गया है।लालबाग परिसर से राजवाड़ा तक मुख्यमंत्री और मंत्री एक बस में सवार होकर आए। सबसे आगे की सीट पर मुख्यमंत्री बैठे थे। फिर डिप्टी सीएम बैठे। बस दस मिनट में राजवाड़ा पहुंच गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved