img-fluid

लगातार तीसरी रात भी पारा रहा 9 डिग्री के नीचे

January 18, 2023

इन्दौर।  शहर में कड़ाके की ठंड (cold) का दौर बना हुआ है। कल रात लगातार तीसरी रात ( third night) भी पारा 9 डिग्री के नीचे बना रहा, वहीं दिन के तापमान (temperature) में भी 0.3 डिग्री की मामूली बढ़त देखने को मिली। हालांकि मौसम विभाग (meteorological department) ने इस मामूली बढ़त के आधार पर भी कल कोल्ड डे (cold day) घोषित नहीं किया है। मौसम विभाग (meteorological department) ने आज भी तापमान कल की तरह ही रहने की बात कही है।


विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4 डिग्री कम था। यह परसों दर्ज तापमान 22.3 डिग्री से सिर्फ 0.3 डिग्री ज्यादा था, लेकिन मौसम विभाग ने परसों कोल्ड डे (cold day) घोषित किया था, मगर कल नहीं किया। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार कोल्ड डे के लिए दिन का तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री से 6.4 डिग्री के बीच कम होना चाहिए, लेकिन कल का तापमान सामान्य से 4.3 डिग्री कम था, यानी मानक से सिर्फ 0.2 डिग्री कम। इस मामूली अंतर के आधार पर विभाग ने कल कोल्ड डे घोषित नहीं किया। अगर यह मामूली अंतर नहीं होता तो कल लगातार तीसरा कोल्ड डे भी होता, वहीं रात का न्यूनतम तापमान परसों की ही तरह 8.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री कम था।

Share:

  • एकसाथ एक ही वार्ड में 8 करोड़ से ज्यादा के कामों की शुरुआत की मेंदोला ने

    Wed Jan 18 , 2023
    इन्दौर। कल दो नंबर विधानसभा के एक ही वार्ड में विधायक रमेश मेंदोला ने 8 करोड़ से ज्यादा के कामों की शुरुआत की। इस राशि में वार्ड में कुछ सडक़ों के सीमेंटीकरण के साथ हॉकर्स झोन भी बनाए जाएंगे। 18 नंबर वार्ड में पहली बार 8 करोड़ से ज्यादा के कामों की शुरुआत की गई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved