उज्जैन। आरपीएफ (RPF) ने मालगाड़ी से यूरिया और नमक की बोरियां (sacks of urea and salt) चुराने वाले 5 बदमाशों को हिरासत में लिया है ये डेढ़ माह से चोरी कर रहे थे तथा चलती गाड़ी से बोरियां पटरी के किनारे फेंक देते थे।
आरपीएफ के अनुसार मुखबीर की सूचना र 22 दिसंबर 21 को मक्सी मार्ग पर रेलवे पटरियां के समीप से 111 नमक की और 29 यूरिया की बोरियां जब्त की गई थी। पुलिस ने पड़ताल शुरू की कि यह काम जरूर चलती गाड़ी में चोरी करने वाले बदमाशों का है। विवेचना के दौरान पुलिस को पता चला कि यह काम विक्रम नगर रेलवे स्टेशन पर रेक में बोरियां भरने तथा रेक से खाली करने वाले कतिपय युवकों का है। वे चलती गाड़ी से बोरियां पटरियों के किनारे फैंकते हैं। इस आधार पर पुलिस ने गांधी नगर निवासी दिनेश एवं सिद्धांत को पकड़ा। पूछताछ में इन्होने 5 ओर बदमाशों के नाम बताए,जिन्हे पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि ये सभी निगरानीशुदा बदमाश हैं। इन्हे चोरी के सिलसिले में पूर्व में देवास पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। ये पिछले डेढ़ माह से इसप्रकार की वारदातें कर रहे थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved