
इंदौर। शहर के चंदन नगर थाना क्षेत्र स्थित दस्तूर गार्डन के पास आंख में मिर्ची डालकर गैस व्यापारी के साथ दो लाख रुपये की लूट की घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया है। लुटेरे घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए है। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
दरअसल पूरा मामला चंदननगर थाना क्षेत्र स्थित दस्तूर गार्डन का है जहां जवाहर टेकरी पर गैस एजेंसी संचालित करने वाले गोविंद गुरुनानी अपनी एक्टिवा से बैग में दो लाख रुपये रखकर ले जा रहे थे। इसी दौरान दो बदमाशों ने उनकी आंख में मिर्ची पावडर डालकर उनसे बैग छीनकर कर फरार हो गए। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की पहचान की है। आरोपी सीसीटीवी फुटेज में भागते हुए नजर आ रहे हैं जिनकी अब चंदन नगर पुलिस तलाश में जुटी हुई है। चंदन नगर थाना प्रभारी इंद्रमणि पटेल के मुताबिक गोविंद गुरुनानी की शिकायत पर लूट की एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved