
उज्जैन। 31 दिसंबर की शाम को जिला अस्पताल के आरएमओ जीडीसी कॉलेज के समीप टहल रहे थे। इस दौरान तीन बदमाश उनके पास आए और मोबाईल छीनकर भाग निकले।
माधवनगर थाना पुलिस ने बताया कि आरएमओ डॉ. भोजराज शर्मा का घर पुलिस कंट्रोल रूम के सामने है और 31 दिसंबर को खाने के बाद वे टहलने निकले थे। जब वे जीडीसी कॉलेज के समीप पहुँचे, उसी दौरान बाईक पर सवार होकर तीन बदमाश आए और उनका मोबाईल छीनकर भाग निकले। डॉ. शर्मा ने शोर मचाया लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। वारदात के बाद वे थाने पहुँचे और अपने साथ हुई घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए लेकिन उसमें कुछ स्पष्ट नजर नहीं आ रहा है। बदमाशों द्वारा छीने गए मोबाईल की कीमत 30 हजार रुपए से अधिक बताई जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved