मलेशिया। मलेशिया की मॉडल (Malaysian Model) और पूर्व मिस ग्रैंड मलेशिया (Miss Grand Malaysia) ने एक हिंदू पुजारी पर यौन शोषण (Hindu priest accused of sexual abuse) का सनसनीखेज आरोप लगाया है। मॉडल का कहना है कि पुजारी ने मंदिर में पूजा के दौरान उन्हें ‘आशीर्वाद देने’ के बहाने अंदर बुलाकर गलत तरीके से छुआ। यह घटना मलेशिया सेपांग जिले के मरियम्मन मंदिर में पिछले शनिवार को हुई। आरोप लगने के बाद पुलिस ने आरोपी पुजारी की तलाश शुरू कर दी है।
View this post on Instagram
मॉडल ने सोशल मीडिया पर किया खुलासा
पीड़िता का नाम लिशालिनी कनरन है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “मैं पूजा कर रही थी, तभी पुजारी ने कहा कि वह मुझे एक खास पवित्र जल और धागा देना चाहता है, जो भारत से आया है। उसने कहा कि ये आम भक्तों को नहीं मिलता।” मॉडल के मुताबिक, पुजारी ने उन्हें मंदिर के एक कमरे में बुलाया और वहां एक तेज गंध वाला तरल पदार्थ पानी में मिलाया। इसके बाद पुजारी ने बार-बार उनके चेहरे पर पानी डाला, जिससे वह अपनी आंखें खोल नहीं पा रही थीं।
इसके बाद पुजारी ने कथित तौर पर उनके कपड़े उठाने को कहा, और मना करने पर उनके कपड़ों को ‘बहुत टाइट’ कहकर ताना मारा। इसी दौरान वह उनके पीछे खड़ा हो गया और उनके ब्लाउज़ के अंदर हाथ डालकर छूने लगा।
पीड़िता बोली- डर के मारे शरीर अकड़ गया था
लिशालिनी ने आगे कहा, “मुझे उस पल में सब कुछ गलत लग रहा था, लेकिन मैं हिल तक नहीं पाई। न बोल सकी, न भाग सकी। आज भी समझ नहीं पाती कि क्यों।सबसे ज्यादा दर्द इस बात का है कि ये सब एक मंदिर में और एक पुजारी द्वारा हुआ।” मॉडल ने यह भी आरोप लगाया कि जब उन्होंने पुलिस में शिकायत की, तो जांच अधिकारी ने उन्हें धमकी दी कि यदि वे इस घटना को सार्वजनिक करती हैं, तो ‘उन्हीं को दोषी ठहराया जाएगा।’ इसी डर और मानसिक तनाव के बावजूद लिशालिनी ने आखिरकार सोशल मीडिया पर आकर पूरी आपबीती साझा की।
आरोपी पुजारी की तलाश जारी
सेपांग जिला पुलिस प्रमुख नोरहिज़ाम बहामन ने पुष्टि की कि शिकायत के आधार पर आरोपी पुजारी की तलाश शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि, “आरोपी पुजारी भारत का नागरिक है और मौजूदा समय में स्थायी पुजारी की गैरमौजूदगी में अस्थायी रूप से मंदिर में पूजा करवा रहा था।” पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुजारी का तरीका था – पहले पवित्र जल चेहरे और शरीर पर छिड़कना, फिर शरीर से छेड़छाड़ करना।
समुदाय में आक्रोश
घटना के सामने आने के बाद मलेशिया में भारतीय मूल के तमिल समुदाय और महिला संगठनों में भारी नाराज़गी है। लोग मांग कर रहे हैं कि आरोपी को जल्द गिरफ़्तार कर सख्त सजा दी जाए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved