img-fluid

श्रद्धालुओं में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है महाकुंभ में स्थापित राम मंदिर का मॉडल

January 25, 2025


महाकुंभ नगर । महाकुंभ में स्थापित राम मंदिर का मॉडल (The Model of Ram Temple established in Mahakumbh) श्रद्धालुओं में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है (Remains the center of attraction among the Devotees) । दरअसल, महाकुंभ मेला क्षेत्र में स्थित सेक्टर-1 में राम मंदिर के मॉडल को बनाया गया है। यह मॉडल बिल्कुल राम मंदिर जैसा दिखता है। इसे बनाने में 125 कारीगरों ने अपना सहयोग दिया है।

संचालिका चंचल शेट्टी ने बताया कि राम मंदिर के मॉडल को फाइबर और थर्माकोल से बनाया गया है। इस मॉडल को बनाने में 48 दिन लगे हैं और 125 कारीगरों ने इसे मिलकर बनाया है। जबकि पांच आर्किटेक्ट ने पूरे स्ट्रक्चर को तैयार किया है। उन्होंने कहा कि इस मॉडल को भक्ति और श्रद्धा भाव के साथ बनाया है। मैं लोगों से अपील करती हूं कि वह यहां आएं और भगवान के दर्शन करें। अब तक कई लोग इस मॉडल के दर्शन कर चुके हैं और उन्होंने इसकी तारीफ की है।

श्रद्धालु शीतल श्रीवास्तव ने राम मंदिर के मॉडल की तारीफ की। उन्होंने कहा कि मुझे यहां आकर काफी अच्छा लगा है और मेरी यही कोशिश है कि रोजाना इस मंडप में आकर भगवान के दर्शन कर पाऊं। मैं खुद प्रयागराज की निवासी हूं और मेरी अपील है कि वह एक बार महाकुंभ में जरूर शामिल हों। श्रद्धालु वैभवी मिश्रा ने कहा कि मैं भगवान राम की भक्त हूं और महाकुंभ में राम मंदिर में भगवान के दर्शन पाकर काफी प्रसन्न हूं। मुझे खुशी है कि आज राम मंदिर को देखने का सौभाग्य मिला है।

Share:

  • Earthquake again in Uttarkashi, tremors felt for the seventh time in 48 hours

    Sat Jan 25 , 2025
    New Delhi: Earthquake tremors were again felt in Uttarkashi on Saturday morning and evening. Last Friday also, strong tremors of earthquake were felt thrice. Earthquake tremors for the seventh time in 48 hours terrified people. According to the information, the earthquake tremor was felt at around 5:48 am. The intensity of the earthquake was measured […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved