img-fluid

नवजात बच्ची को कुत्ते के पिल्‍लों संग छोड़कर चली गई मां, रातभर ऐसे पड़ी रही

December 20, 2021

छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुंगेली शहर से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक मां (Mother) अपनी नवजात बच्ची को कुत्ते(left her newborn baby with dog) के बच्चों संग छोड़कर चली गई. ग्रामीणों ने बच्चे को देखकर कुत्ते (dog) के मुंह का निवाला बनने से बचा लिया. इस घटना के सामने आते ही मौके पर पहुंची पुलिस और जिला प्रशासन की टीम (Police and district administration team) ने नवजात (newborn baby) को अस्पताल में भर्ती (Admit to hospital) कराया. अब पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. गांव वालों ने बताया कि नवजात रात भर कुत्ते के पिल्लों के साथ रही, लेकिन उसे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ.



यह मामला लोरमी थाना क्षेत्र के ग्राम सारीसताल का है. जहां एक दिन के नवजात (newborn baby) बच्चे को किसी अज्ञात ने गांव के बीच पैरावट में कुत्तों के बच्चों के बीच फेंक दिया. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी लोरमी पुलिस को दी. एएसआई चिंताराम बिंझवार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को चाइल्ड केयर मुंगेली रेफर कर दिया गया. फिलहाल बच्ची पूरी तरह से सुरक्षित है.
इस मामले में लोरमी पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर ग्राम सारीसताल में एक नवजात शिशु पाया गया है, जो महज एक दिन का है. डॉक्टरों ने मुंगेली चाइल्ड केयर रिफर कर दिया है. इस मामले में अभी तक किसी पर भी मामला दर्ज नहीं किया गया. अभी छानबीन जारी है, जिसके बाद मामला दर्ज किया जाएगा.
पुलिस का कहना है कि जल्द ही पता लगा लिया जाएगा कि यह बच्चा किसका है. बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है और उसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. रात भर बच्ची पिल्लों के साथ रही. उसे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ.

Share:

  • देश में आज से शुरू होगा 'सुशासन सप्ताह', 10 लाख लोगों की शिकायतों का होगा समाधान

    Mon Dec 20 , 2021
    नई दिल्ली। देशभर में सालों से लंबित पड़ी नागरिक शिकायतों के निपटारे और सुनवाई के लिए केंद्र सरकार (Central Government)आज से देशव्यापी सुशासन सप्ताह (Good Governance Week) कैंपेन की शुरुआत करने जा रही है। देश की आज़ादी के 75 साल पूरे होने पर ‘अमृत महोत्सव’ मनाया जा रहा है। इस कैंपेन का मुख्य उद्देश्य देश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved