
नई दिल्ली। ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में हर ग्रह के राशि परिवर्तन का समय बताया गया है. जब भी यह ग्रह राशि बदलते हैं, तो सभी राशियों पर असर पड़ता है. शुक्र ग्रह का गोचर बेहद महत्वपूर्ण माना गया है. शुक्र गोचर (Venus Transit) लोगों की आर्थिक स्थिति, सुख, लव लाइफ पर असर डालता है. जून महीने की 18 तारीख को शुक्र अपनी प्रिय राशि शुक्र में प्रवेश करने जा रहे हैं. शुक्र का वृषभ (Taurus) में प्रवेश कुछ लोगों के लिए बेहद शुभ साबित होगा. जानते हैं शुक्र राशि परिवर्तन किन राशि वालों की किस्मत चमकाएगा.
शुक्र गोचर देगा इन लोगों को तगड़ा फायदा
मेष राशि:
शुक्र गोचर मेष राशि (Aries) वालों के लिए बहुत शुभ फलदायी साबित होंगे. उन्हें धन और वाणी के मामले में फायदा होगा. बिजनेस करने वाले लोगों को खूब फायदा होगा. वे जमकर पैसा भी कमाएंगे और रुका हुआ पैसा भी इस समय वसूलेंगे. पार्टनरशिप में काम करने वालों को भी फायदा होगा. नौकरीपेशा वर्ग (working class) के लिए भी यह समय अच्छा रहेगा. लव लाइफ अच्छी रहेगी. कुल मिलाकर हर लिहाज से यह समय लाभ देगा.
कर्क राशि:
शुक्र राशि परिवर्तन कर्क राशि वालों को बहुत लाभ देगा. उनकी इन्कम भी बढ़ेगी और अप्रत्याशित पैसा भी मिलेगा. नए तरीकों से पैसे कमा सकते हैं. कोई कॉन्ट्रेक्ट या डील कर सकते हैं. यह आपके लिए फायदेमंद भी साबित होगी. यात्रा पर जा सकते हैं. यदि पार्टनरशिप में काम शुरू करना चाहते हैं तो यह अच्छा समय है. लाइफ पार्टनर से अच्छी बनेगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved