
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने रविवार को रीजेंसी हॉस्पिटल के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान गोरखपुर से सांसद रवि किशन (MP Ravi Kishan) पर चुटकी की. सीएम योगी ने कहा कि अतिक्रमण (Encroachment) हटाने के बाद अब उनके घर के सामने फोरलेन सड़क और नाला बन गया है, जिससे आवागमन की सुविधा तो बढ़ी ही है, साथ ही उनके घर की सुरक्षा भी सुनिश्चित हुई है. सीएम योगी ने इस दौरान अतिक्रमण विरोधी अभियान की सफलता का जिक्र करते हुए विकास और सुविधाओं की बात कही.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज रोड, गुलहरिया में स्थित रीजेंसी हॉस्पिटल का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल की लैंड स्पेशियस है और इसका निर्माण ऐसे स्थान पर हुआ है, जहां पहले अतिक्रमण की समस्या थी. उन्होंने रविकिशन के अतिक्रमण हटाने के फैसले की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे सांसद जी ने खुद ही अतिक्रमण हटा दिया था, ताकि पब्लिक को आवागमन की सुविधा मिल सके.
सीएम योगी ने बताया कि डेढ़ वर्ष पहले अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू हुआ था, जिसमें रविकिशन ने भी सक्रिय भूमिका निभाई. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलना चाहिए और उसकी शुरुआत वो (रविकिशन) करेंगे. अब उनके घर के सामने फोरलेन सड़क बन गई है, जबकि पहले सिंगल लेन थी. योगी ने मजाकिया लहजे में कहा कि पहले ट्रक गुजरता था तो घर के शीशे चटक जाते थे, लेकिन अब फोरलेन सड़क, नाला, और यूटिलिटी डक बन जाने से सब कुछ सुरक्षित हो गया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved