img-fluid

‘सांसद जी ने खुद ही अतिक्रमण तोड़ लिया’, CM योगी ने फिर ली बीजेपी MP रवि किशन की चुटकी

August 17, 2025

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने रविवार को रीजेंसी हॉस्पिटल के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान गोरखपुर से सांसद रवि किशन (MP Ravi Kishan) पर चुटकी की. सीएम योगी ने कहा कि अतिक्रमण (Encroachment) हटाने के बाद अब उनके घर के सामने फोरलेन सड़क और नाला बन गया है, जिससे आवागमन की सुविधा तो बढ़ी ही है, साथ ही उनके घर की सुरक्षा भी सुनिश्चित हुई है. सीएम योगी ने इस दौरान अतिक्रमण विरोधी अभियान की सफलता का जिक्र करते हुए विकास और सुविधाओं की बात कही.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज रोड, गुलहरिया में स्थित रीजेंसी हॉस्पिटल का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल की लैंड स्पेशियस है और इसका निर्माण ऐसे स्थान पर हुआ है, जहां पहले अतिक्रमण की समस्या थी. उन्होंने रविकिशन के अतिक्रमण हटाने के फैसले की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे सांसद जी ने खुद ही अतिक्रमण हटा दिया था, ताकि पब्लिक को आवागमन की सुविधा मिल सके.

सीएम योगी ने बताया कि डेढ़ वर्ष पहले अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू हुआ था, जिसमें रविकिशन ने भी सक्रिय भूमिका निभाई. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलना चाहिए और उसकी शुरुआत वो (रविकिशन) करेंगे. अब उनके घर के सामने फोरलेन सड़क बन गई है, जबकि पहले सिंगल लेन थी. योगी ने मजाकिया लहजे में कहा कि पहले ट्रक गुजरता था तो घर के शीशे चटक जाते थे, लेकिन अब फोरलेन सड़क, नाला, और यूटिलिटी डक बन जाने से सब कुछ सुरक्षित हो गया है.

Share:

  • बगैर हलफनामे के 'वोट चोरी' के तमाम आरोप निराधार हैं - मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार

    Sun Aug 17 , 2025
    नई दिल्ली । मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार (Chief Election Commissioner Gyanesh Kumar) ने कहा कि बगैर हलफनामे के ‘वोट चोरी’ के तमाम आरोप (All allegations of ‘Vote Theft’ without Affidavit) निराधार हैं (Are Baseless) । पत्र कदापि हलफनामा नहीं माना जा सकता । विपक्ष के ‘वोट चोरी’ के आरोपों के बीच चुनाव आयोग ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved