लेन-देन का जिक्र… कोड वर्ड में एजेंटों के नाम
कोलकाता। शिक्षक भर्ती घोटाला (Teacher Recruitment Scam) मामले में ईडी (ED) द्वारा हिरासत (Custody) में ली गई मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) की मित्र अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) के पास मिली डायरी में कई रसूखदारों, नेताओं के नाम हैं। डायरी में एजेंटों के नाम भी कोडवर्ड में लिखे गए हैं। साथ ही डायरी से इस बात का भी खुलासा हुआ कि शिक्षकों की भर्ती वाला यह मामला ओडिशा, तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश तक फैला हुआ था। इसमें घोटाले के रूप में ली गई राशि के लेन-देन का जिक्र है। फिलहाल किन नेताओं और रसूखदारों के नाम इसमें शामिल हैं इसका खुलासा नहीं किया गया है।
एक और विधायक को भेजा समन
प्रवर्तन निदेशालय ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। पार्थ और अर्पिता से हुई पूछताछ के बाद टीएमसी के एक और विधायक माणिक भट्टाचार्य को भी ईडी का समन मिला है। उनसे आज पूछताछ की जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved