
इंदौर। एक कथावाचक (narrator) की ट्रेन हादसे (train accident) में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जल्दी में ट्रेन में सवार होने के चक्कर में उनका पैर फिसला और ट्रेन की चपेट में वह आ गए।
पीथमपुर (pithampur) के रहने वाले 40 वर्षीय बालमुकुंद पिता रामनिरंजन को मृत अवस्था में एमवाय अस्पताल लाया गया। बताया जा रहा है कि वह रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर-4 पर मालवा एक्सपे्रस से उज्जैन जाने के लिए सवार होने लगे। ट्रेन चालू हो गई और उनका पैर फिसला और ट्रेन के नीचे आ गए। घटना देख लोगों ने शोर मचाया, लेकिन ट्रेन रुके, तब तक उनका पैर कट गया था। इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई। बताया जा रहा है कि बालमुकुंद भागवत कथा सहित अन्य कथा का वाचन करते थे, जिसके चलते जगह-जगह लोग उन्हें बुलाते थे। संभवत: उज्जैन भी कथावाचन के लिए जा रहे थे और हादसे का शिकार हो गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved