
इंदौर। आज रविवार (sunday) का दिन राष्ट्रीय पक्षी मोर (national bird peacock) के लिए आफत बन कर आया। वन विभाग (Forest Department) के अनुसार आज सुबह शहर (Indore) के अलग-अलग स्थानों पर 2 मोरों पर जहां आवारा कुत्तों ने हमला कर एक की जान ले ली, वहीं दूसरे को घायल कर दिया, तीसरी जगह एक अन्य मोर करंट की चपेट में आ गया। खबर मिलते ही वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंच कर घायल मोरों को इलाज के लिए कमला नेहरू पार्क भेजा।

वन विभाग इंदौर की फारेस्ट रेंजर ऑफिसर संगीता ठाकुर ने बताया कि आज सुबह 3 घण्टे के दौरान कनाडिय़ा थाना क्षेत्र और वन विभाग के मुख्यालय नवरतन बाग इलाके में आवारा कुत्तों ने हमला कर मोरों को बुरी तरह घायल कर दिया। आसपास के रहवासियों से सूचना मिलते ही दोनों जगह वन विभाग की रेस्क्यू टीम पहुंची और दोनों मोरों को इलाज के लिए कमल नेहरू पार्क ले जाया गया, मगर कनाडिय़ा क्षेत्र में कुत्ते के हमले में घायल मोर की मृत्यु हो चुकी थी। इसी दौरान तलावलीचांदा से एक और मोर के बिजली के करंट की चपेट में आने की खबर आ गई। फिर एक रेस्क्यू टीम को मौके पर रवाना किया। उसे इलाज के लिए कमला नेहरू पार्क भेजा गया। शहरी इलाकों में मौजूद मोर इसी तरह हादसों का शिकार हो रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved