
मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के मेयर (Mayor) का चुनाव (Election) 30 जनवरी को हो सकता है। इस बार बीजेपी (BJP) का नया मेयर होगा। बीजेपी एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की पार्टी को मेयर का पद नहीं देगी। ये जानकारी सूत्रों के मुताबिक सामने आई है।
हाल ही में हुए चुनाव में बीएमसी की 227 सीटों में से 89 सीटें जीतकर बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। बीजेपी को बीएमसी में अकेले दम पर बहुमत नहीं मिला है। शिंदे सेना मेयर का पद बीजेपी को आसानी से सौंपने को तैयार नहीं दिख रही है।
शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के नवनिर्वाचित पार्षदों को बीएमसी चुनाव परिणाम आने के तुरंत बाद एक होटल में ठहरा दिया गया। शिंदे की पार्टी के पार्षद दो दिनों से वहीं हैं। शिंदे की पार्टी का दावा है कि उसके 29 नवनिर्वाचित पार्षदों को मार्गदर्शन सत्र के लिए होटल में बुलाया गया था, जबकि विपक्ष ने इसे होटल पॉलिटिक्स बताया है।
बीएमसी मेयर का चुनाव एक अलग कानूनी प्रक्रिया द्वारा संचालित होता है, जो नई असेंबली के औपचारिक गठन के बाद ही शुरू होती है। मेयर का चुनाव पार्षदों द्वारा किया जाता है। यह पद रोटेशन के आधार पर आरक्षण के अधीन है। जब तक यह आरक्षण लॉटरी के माध्यम से तय नहीं हो जाता और आधिकारिक रूप से अधिसूचित नहीं हो जाता, राजनीतिक दल अपने उम्मीदवारों का नाम नहीं दे सकते हैं। मुंबई को 30 जनवरी तक नया मेयर मिल सकता है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved