img-fluid

जब तक पुरानी नहीं बनेगी तब तक नहीं खुदेगी नई सडक़

May 05, 2023

इंदौर। शहर में आए दिन लाइनों के सुधार कार्य के लिए जगह-जगह सडक़ें खोद दी जाती हैं और फिर वहां  निर्माण किए बगैर दूसरी जगह खुदाई शुरू कर दी जाती है। इससे कई जगह सडक़ें खस्ताहाल हो रही हैं। निगमायुक्त (Nigam Commisinor) ने इस मामले में अफसरों के साथ-साथ एलएंडटी कंपनी (L&T Company) के अधिकारियों को भी फटकार लगाई और नोटिस जारी करने के साथ ही कहा कि अब पहले जिन स्थानों पर सडक़ें खोदी हैं, वहां रिपेयर का कार्य पूरा होने के बाद ही नई जगह खुदाई करें।


पिछले दिनों स्मार्ट सिटी एरिया में राजबाड़ा से लेकर गोपाल मंदिर और आसपास के कई क्षेत्रों में नर्मदा और ड्रेनेज लाइनों के सुधार कार्य के लिए जगह-जगह सडक़ें खोद दी गई थीं, जिनका अब तक सुधार कार्य नहीं हुआ है। महालक्ष्मी मंदिर के समीप एवं राजबाड़ा पुलिस चौकी के ठीक सामने और शिवविलास पैलेस क्षेत्र में नर्मदा लाइनों के सुधार कार्य और ड्रेनेज कार्यों के लिए खोदी सडक़ों में मिट्टी भरकर टिगड्ढे बना दिए हैं। कल निगमायुक्त हर्षिका सिंह ने कहा कि ऐसी सडक़ों की सूची बनाई जाए, जहां खुदाई के बाद निर्माण नहीं हुआ। उन सडक़ों के निर्माण के बाद ही नई अनुमति जारी की जाए।

Share:

  • स्वच्छता की तर्ज पर इंदौर के मास्टर प्लान को भी नम्बर वन बनाने की कवायद

    Fri May 5 , 2023
    प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई की मौजूदगी में कल होगी महत्वपूर्ण बैठक, स्वच्छता सर्वेक्षण के साथ विशेषज्ञों द्वारा तैयार प्लान का प्रेजेंटेशन होगा इंदौर (Indore)। मास्टर प्लान-2035 (Master Plan-2035) की कवायद इंदौर से लेकर भोपाल तक (Indore to Bhopal) चल रही है। नगर तथा ग्राम निवेश ने बेसमैप तैयार कर भेज दिया था। उसके बाद मैदानी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved