img-fluid

सागर में मिली शिवपुरी जिला अस्पताल से चोरी हुई नवजात बच्ची

October 30, 2025

शिवपुरी। शिवपुरी (Shivpuri) के जिला अस्पताल (District Hospital) से नवजात (Newborn) बच्ची (Baby Girl) चोरी (Stolen) करने वाली महिला (Women) को पुलिस (Police) ने सागर (Sagar) जिले से गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। पुलिस ने आरोपी तक पहुंचने के लिए 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। आरोपी महिला चोरी के बाद बस से सागर तक पहुंच गई थी। सागर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। नवजात बच्ची को भी सुरक्षित बरामद कर सागर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल आरोपी महिला को शिवपुरी लाया जा रहा है, जहां उससे पूछताछ की जाएगी।

शिवपुरी कोतवाली थाना क्षेत्र के जिला अस्पताल से बुधवार सुबह एक अज्ञात महिला एक आदिवासी प्रसूता की एक दिन की बच्ची को चोरी करके ले गई थी। यह पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए आईजी ने आरोपी महिला का सुराग देने वाले को 30 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।


जानकारी के अनुसार, बामौरकलां के विशुनपुरा निवासी रौशनी पत्नी सुनील आदिवासी (23 वर्ष) को 27 अक्तूबर को प्रसव के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 27-28 अक्तूबर की दरम्यानी रात करीब 1:56 बजे उसने एक बच्ची को जन्म दिया। प्रसूता की हालत गंभीर होने पर उसे मेटरनिटी विंग के एचडीयू वार्ड (हाई डिपेंडेंसी यूनिट) में भर्ती कराया गया।

28 अक्तूबर की रात एक अज्ञात महिला प्रसूता की ननद रामवती से मिली और खुद को उनके गांव की आशा कार्यकर्ता की रिश्तेदार बताकर पहचान बना ली। उसने अपना नाम लता आदिवासी बताया और पूरी रात परिजनों के संपर्क में रही। वह प्रसूता के लिए खाने-पीने का सामान और दूध-चाय लेकर आती-जाती रही।

29 अक्तूबर की सुबह करीब 4:48 बजे वह महिला प्रसूता से यह कहकर बच्ची को बेड से उठा लाई कि वह बच्ची को उसके पिता सुनील को खिलाने के लिए ले जा रही है। इसके बाद वह नवजात को लेकर फरार हो गई। घटना का पता चलते ही पुलिस ने पूरे शहर के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और आस-पास के क्षेत्रों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले।

एसपी अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर पुलिस की कई टीमें गठित की गईं। जांच के दौरान आरोपी की पहचान बड़ा गांव निवासी शारदा आदिवासी के रूप में हुई। वह पहले भी चोरी के एक मामले में आरोपी रह चुकी है। पुलिस की लगातार निगरानी के बाद यह महिला बस बदलते हुए करीब 280 किलोमीटर दूर सागर पहुंच गई थी। यहां सागर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। बच्ची पूरी तरह सुरक्षित है और उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है।

एसपी अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि सागर पुलिस को मिले इनपुट के आधार पर महिला को एक यात्री बस से गिरफ्तार किया गया। बच्ची स्वस्थ है और महिला को शिवपुरी लाकर पूछताछ की जाएगी।

Share:

  • MP: विधानसभा सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग, नेता प्रतिपक्ष ने राज्यपाल-विधानसभा अध्यक्ष व CM को लिखा पत्र

    Thu Oct 30 , 2025
    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा (Assembly) में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Umang Singhar) ने आगामी 16वीं विधानसभा का शीतकालीन सत्र (Winter Session) की अवधि बढ़ाने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने राज्यपाल, विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर (Writing a Letter) आग्रह किया है कि सत्र की समयावधि इतनी सीमित न रखी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved