img-fluid

आज से शुरू होगी व्यापार समझौते पर अगले दौर की वार्ता, दिसंबर तक बातचीत पूरी करने की होगी कोशिश

October 06, 2025

नई दिल्ली। भारत (India) और यूरोपीय संघ (European Union) के बीच मुक्त व्यापार समझौते (Free Trade Agreement) को लेकर बातचीत अब अहम दौर में पहुंच गई है। सोमवार से ब्रसेल्स (Brussels) में दोनों ओर के बड़े अधिकारी 14वें चरण की वार्ता शुरू करेंगे, जो पांच दिन चलेगी। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने हाल ही में कहा था कि भारत और ईयू के बीच एफटीए पर समझौता जल्द हो सकता है। वह इस महीने के आखिर में दक्षिण अफ्रीका में ईयू के व्यापार आयुक्त मारोस सेफकोविक से मिलेंगे, ताकि अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की जा सके। दोनों पक्षों का लक्ष्य है कि दिसंबर तक बातचीत पूरी कर ली जाए।


भारत व ईयू ने जून 2022 में आठ साल बाद एफटीए पर बातचीत दोबारा शुरू की थी। एफटीए वार्ता में कुल 23 क्षेत्र कवर किए जा रहे हैं, जिनमें वस्तुओं व सेवाओं का व्यापार, निवेश, तकनीकी रुकावटें, सीमा शुल्क, सरकारी खरीद, विवाद निपटान, बौद्धिक संपदा अधिकार और सतत विकास जैसे मुद्दे शामिल हैं।

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल छह अक्तूबर को दो दिवसीय यात्रा पर दोहा जाएंगे।  इस दौरान गोयल कतर-भारत संयुक्त व्यापार और वाणिज्य आयोग की बैठक में भाग लेंगे। इसकी सह-अध्यक्षता कतर के वाणिज्य और उद्योग मंत्री शेख फैसल बिन थानी बिन फैसल अल थानी करेंगे। पीयूष गोयल के साथ इस यात्रा में अलग-अलग मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी और एक बड़ा व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल भी है। इस दौरान दोनों पक्ष द्विपक्षीय व्यापार की समीक्षा करेंगे, मौजूदा व्यापारिक बाधाओं और गैर-शुल्कीय समस्याओं पर चर्चा करेंगे और निवेश व व्यापार को बढ़ाने के नए रास्ते तलाशेंगे।

Share:

  • ये पॉलिटिक्स है प्यारे

    Mon Oct 6 , 2025
    विरोध तो रुक गया लेकिन काम कैसे करें कांग्रेस में संगठन सृजन अभियान के तहत नियुक्ति के नाम पर हुई पैराशूट एंट्री का स्थानीय नेताओं द्वारा किया जा रहा विरोध अब थम गया है। इसके साथ ही नवनियुक्त अध्यक्षों के सामने अब काम करने की बेला आ गई है। बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved