img-fluid

जल्द हो सकता है अगला युद्ध… ऑपरेशन सिंदूर के बीच सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी की चेतावनी

August 10, 2025

नई दिल्ली: ‘अगला युद्ध (War) जिसकी हम कल्पना कर रहे हैं, वह जल्द ही हो सकता है…’ भारतीय थल सेना (Indian Army) के प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी (Upendra Dwivedi) ने सनसनीखेज चेतावनी दी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ‘हमें उसके अनुसार तैयारी करनी होगी और इस बार हमें मिलकर यह लड़ाई लड़नी होगी.’

जनरल उपेंद्र द्विवेदी आईआईटी मद्रास (IIT Madras) में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. यहां उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) पर बोलते हुए कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में जो हुआ, उसने पूरे देश को झकझोर दिया था. 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या कर दी थी.

सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सशस्त्र बलों को खुली छूट दी गई थी. सेना को फ्री हैंड दिया गया था कि जो करना है, आप तय करें. इसके साथ ही उन्होंने कहा, ’23 अप्रैल को अगले ही दिन, हम सब बैठे. रक्षा मंत्री ने भी पहली बार कहा कि ‘अब बहुत हो गया’. तीनों सेना प्रमुख इस बात पर एकमत थे कि कुछ किया जाना चाहिए. हमनें फ्री हैंड दिया गया कि जो करना है, आप तय करें. यह राजनीतिक दिशा और स्पष्टता का ऐसा उदाहरण था, जो हमने पहली बार देखा.’


सेना अध्यक्ष ने बताया, ’25 अप्रैल को हम उत्तरी कमान गए. वहीं पर हमने सोचा, योजना बनाई, अवधारणा तैयार की और उसे अमल में लाए. हमने नौ में से सात ठिकाने तबाह किए और बड़ी संख्या में आतंकियों का सफाया हुआ. 29 अप्रैल को पहली बार प्रधानमंत्री से मुलाकात हुई.’

जनरल द्विवेदी ने आगे कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर में हम एक तरह का शतरंज खेल रहे थे. हमें पता नहीं था कि दुश्मन की अगली चाल क्या होगी और हमारी अगली चाल क्या होगी. इसे ग्रे जोन कहते हैं. इसका मतलब है कि हम पारंपरिक युद्ध नहीं कर रहे थे, बल्कि उससे ठीक पहले वाली रणनीति अपना रहे थे. हम चाल चलते थे, दुश्मन भी चाल चलता था. कहीं हम उसे चेकमेट कर रहे थे, तो कहीं जान जोखिम में डालकर वार कर रहे थे- और जिंदगी इसी का नाम है.’

जनरल द्विवेदी ने इस दौरान पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख असीम मुनीर पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हुए कहा कि युद्ध में नैरेटिव मैनेजमेंट की अहम भूमिका होती है. अगर आप किसी पाकिस्तानी से पूछें कि आप हारे या जीते, तो वह कहेगा कि उनके आर्मी चीफ असीम मुनीर को फील्ड मार्शल बनाया गया है. पाकिस्तानी भी सोचते होंगे कि जरूर जीते होंगे, तभी तो असीम मुनीर को फील्ड मार्शल बनाया गया है.

Share:

  • विजय सिन्हा का तेजस्वी यादव पर पलटवार, दोहरे EPIC मामले में दी सफाई; बताई तकनीकी चूक

    Sun Aug 10 , 2025
    पटना: बिहार (Bihar) के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) पर राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने दोहरे EPIC (Electors Photo Identity Card) और उम्र में हेरफेर का सनसनीखेज आरोप लगाया. तेजस्वी यादव ने दावा किया कि सिन्हा का नाम लखीसराय (EPIC: IAF3939337, उम्र 57) और बांकीपुर, पटना (EPIC: AFS0853341, उम्र 60) की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved