img-fluid

सुंदर थी भतीजी, मन ही मन खुश हुई चाची; घर पर बुलाने लगी मर्द

August 22, 2025

कौशांबी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कौशांबी जिले (Kaushambi District) के पिपरी थाना क्षेत्र में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने रिश्तों (Relationships) की मर्यादा को शर्मसार कर दिया. चाची (Aunty) पर अपनी नेत्रहीन भतीजी (Blind Niece) के साथ जबरन रेप (Rape) और वेश्यावृत्ति (Prostitution) कराने का संगीन आरोप लगा है. पीड़िता और उसकी मां ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है. यह मामला न केवल अमानवीय है, बल्कि सामाजिक और नैतिक मूल्यों पर भी गहरा सवाल उठाता है.

दोनों आंखों से नेत्रहीन युवती को उसकी चाची ने करीब आठ महीने पहले उसे अपने घर बुलाया था. पीड़िता का आरोप है कि चाची ने उसकी मजबूरी का फायदा उठाते हुए उसे न केवल शारीरिक शोषण के लिए मजबूर किया, बल्कि पैसे लेकर अन्य लोगों से उसका रेप भी करवाया. यह सिलसिला लंबे समय तक चलता रहा, जिससे पीड़िता का जीवन नारकीय हो गया.


चाची ने पैसे के लालच में उसे वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेल दिया. घर में अलग-अलग लड़कों को बुलाकर उसका शारीरिक शोषण करवाया. हालात तब और गंभीर हो गए, जब पीड़िता गर्भवती हो गई. इस पर भी चाची बाज नहीं आई. उसने इसे कारनामे को छिपाने के लिए उसका गर्भपात करा दिया.

युवती ने हिम्मत करके पूरी बात मां को बताई तो उनके होश उड़ गए. वो तुरंत कौशांबी के पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची और शिकायत दी. उन्होंने चाची के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है. पीड़िता ने बताया कि उसकी नेत्रहीनता के कारण वह पहले ही कई कठिनाइयों का सामना कर रही थी और चाची की इस हरकत ने उसकी जिंदगी को और दयनीय बना दिया. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Share:

  • पहली बार इंदौर शहर में देहदानी मृतक को गार्ड ऑफ ऑनर देकर राजकीय सम्मान किया गया

    Fri Aug 22 , 2025
    इंदौर। देहदान (Body Donation) और अंगदान (Organ Donation) करने वाले मृतक (Deceased) को राजकीय सम्मान (State Honor) देने के जो निर्देश, मध्यप्रदेश शासन ने 1 जुलाई 2025 को जारी किये थे उसके अंतर्गत इंदौर शहर (Indore City) में आज पहली देहदानी स्व. अशोक वर्मा (Ashok Verma) को गार्ड ऑफ ऑनर (Guard of Honour) देकर राजकीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved