
इंदौर। देश में 1 दिसंबर से छाया इंडिगो की उड़ानों के निरस्त होने का संकट धीरे-धीरे नियंत्रित हो रहा है। परसों जहां इंदौर से 29 उड़ानें निरस्त हुई थीं, वहीं कल 14 उड़ानें ही निरस्त रहीं। इसी तरह आज सुबह मुंबई की दो उड़ान निरस्त हुईं। इसे देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि अगले एक-दो दिनों में उड़ानों के निरस्त होने का सिलसिला थम जाएगा और पहले की तरह उड़ानों का सामान्य संचालन शुरू होगा। इसके बावजूद अभी जो उड़ानें निरस्त हो रही हैं, उनमें बुकिंग कर चुके यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार द्वारा नियमों में बदलाव के आदेश को फरवरी तक बढ़ाए जाने के बाद इंडिगो ने सामान्य संचालन की दिशा में काम शुरू कर दिया है। पिछले दिनों जहां एक ही दिन में इंदौर से 51 उड़ानें निरस्त हुई थीं, वहीं अब यह आंकड़ा रोज कम होता जा रहा है। कल इंदौर से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, जम्मू, हैदराबाद और भुवनेश्वर की आने और जाने वाली कुल 14 उड़ानें निरस्त हुईं। वहीं आज सुबह मुंबई से आने और जाने वाली एक-एक उड़ान निरस्त रही। संभावना है कि रात तक कुछ और भी उड़ानें निरस्त होंगी, लेकिन कल सुबह तक ही जहां 6 उड़ानें निरस्त हो गई थीं, जबकि आज 2 ही हुई हैं। इसे देखते हुए यह भी उम्मीद है कि आज भी कल की तरह निरस्त उड़ानों की संख्या में कमी आएगी।
एयरपोर्ट पर भी कम हुआ हंगामा
1 दिसंबर से लगातार बड़ी संख्या में इंडिगो द्वारा क्रू की कमी बताकर उड़ानों को निरस्त किए जाने के कारण इंदौर सहित देश के सभी एयरपोर्ट पर हंगामे की स्थिति बन रही थी। अब ज्यादातर यात्रियों को कंपनी पहले ही उड़ानों के निरस्त होने की सूचना और साथ में रिफंड भी जारी कर रही है, जिससे ऐसी उड़ानों के यात्री एयरपोर्ट नहीं पहुंच रहे हैं। वहीं अब उड़ानों के निरस्त होने की संख्या भी कम होने लगी है। इसके कारण एयरपोर्ट पर यात्रियों के हंगामे और अव्यवस्था की स्थिति भी कम हो रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved