img-fluid

J&K के इस गांव में रहस्यमय मौतों की संख्या बढ़कर 17 हुई, केन्द्र की 16 सदस्यीय टीम पहुंची राजौरी

January 20, 2025

जम्मू। केंद्र (Center) की एक उच्च-स्तरीय अंतर-मंत्रालयी टीम (High-level Inter-Ministerial team) रविवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के राजौरी जिले (Rajouri district) पहुंची जहां कथित तौर पर एक रहस्यमय बीमारी (Mysterious disease) से मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है। इस रहस्यमय बीमारी से रविवार को एक और व्यक्ति की मौत हो गई।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने शनिवार को सुदूर बधाल गांव में एक-दूसरे से जुड़े तीन परिवारों में कुछ हफ्तों के भीतर हुई मौतों के कारणों का पता लगाने के लिए एक अंतर-मंत्रालयी टीम के गठन का आदेश दिया था। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू के एसएमजीएस अस्पताल में इलाज करा रहे मोहम्मद असलम के छह बच्चों में से आखिरी यासमीन कौसर की भी आज शाम मौत हो गई।


कौसर के पांच भाई-बहनों और दादा-दादी की पिछले सप्ताह मृत्यु हो गई थी। गांव में दो परिवारों के नौ अन्य सदस्यों की मौत 7 से 12 दिसंबर के बीच हो गई थी। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ”जम्मू-कश्मीर स्वास्थ्य विभाग और अन्य विभागों ने मौतों की जांच की लेकिन सटीक कारण अभी तक पता नहीं चला है। गृह मंत्री ने अंतर-मंत्रालयी विशेषज्ञों की एक टीम गठित की है और वे यहां पहुंच गए हैं।”

अधिकारियों ने कहा कि 16 सदस्यीय टीम आज शाम राजौरी जिला मुख्यालय पहुंची और इसके सोमवार को शहर से 55 किमी दूर पहाड़ी गांव का दौरा करने की संभावना है। मरीजों ने अस्पतालों में भर्ती होने के कुछ दिनों के भीतर मरने से पहले बुखार, दर्द, मतली और चेतना में कमी आने की शिकायत की थी।

Share:

  • महाकुंभः क्विक रिस्पांस से आग पर जल्द पाया काबू, CM योगी ने अपनी फ्लीट रोक फायर ब्रिगेड को दिया रास्ता

    Mon Jan 20 , 2025
    महाकुंभनगर। महाकुंभ में आग (Fire in Maha Kumbh) की सूचना पर मौके पर जा रहे सीएम योगी आदित्‍यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने वहां के लिए जा रहे फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) को अपनी फ्लीट रुकवाकर रास्‍ता दिया। महाकुंभ की आग ने चंद मिनटों में विकराल रूप धारण कर लिया था लेकिन क्विक रिस्पांस पॉलिसी (Quick […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved