
जिनेवा । संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी (United Nations refugee agency) ने कहा है कि रूसी हमले (Russian Attacks) के बाद से यूक्रेन (Ukraine) छोड़कर जाने वालों की संख्या 45 लाख हो गई है। शरणार्थियों (refugees) के लिए संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त (यूएनएचसीआर) United Nations High Commissioner (UNHCR) द्वारा अपने पोर्टल पर दी गई जानकारी के मुताबिक 24 फरवरी से अबतक 45.04 लाख (crosses 4.5 million) लोग यूक्रेन (Ukraine) छोड़ चुके हैं।
जानकारी के मुताबिक, करीब 26 लाख लोग पोलैंड गए और 6,86,000 से अधिक रोमानिया गए हैं। वहीं, बूचा के अलावा यूक्रेन में और भी जगह सामूहिक कब्रें मिलने का सिलसिला जारी है। यूक्रेन के अधिकारी ने रविवार को कहा कि, कीव के पास के गांवों में कई सामूहिक कब्रें मिली हैं। ये ज्यादातर वह क्षेत्र हैं, जहां पर रूसी सैनिकों ने कब्जा किया हुआ था।
इसके साथ ही यूक्रेन ने बयान जारी कर कहा कि क्रामाटोर्स्क ट्रेन स्टेशन पर मिसाइल हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 57 हो गई है। डोनेट्स्क क्षेत्र के गवर्नर पावलो किरिलेंको ने कहा कि 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। अमेरिका ने भी हमले के लिए रूस को जिम्मेदार ठहराया है। मास्को ने जिम्मेदारी से इनकार किया है।
इस बीच रूस से जारी जंग में पिछले 46 दिन से कड़ा संघर्ष कर रहे यूक्रेन ने यूरोपीय यूनियन से रूस के ऊर्जा उत्पादों पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग की है। साथ ही उसने अमेरिका समेत पश्चिमी देशों से और सैन्य मदद की अपील की है। इस बीच यूक्रेन के कीव समेत किसी भी बड़े शहर पर कब्जा करने में नाकाम रूस ने देश के पूर्वी हिस्से में अपने हमले बढ़ा दिए हैं। वहीं यूक्रेन ने भी बड़े हमले के लिए अपनी सेनाओं को जुटाना शुरू कर दिया है और लोगों से इलाकों से हटने को कहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved