
इंदौर। पहले शहर के कई प्रमुख मार्गों पर रातोरात बनाए जाने वाले स्पीड ब्रेकरों पर रोक लगा दी गई थी, लेकिन अब निगम द्वारा शहर के कई प्रमुख मार्गों पर रम्बल स्ट्रीप (छोटे आकार के स्पीड ब्रेकर) लगाए जा रहे हैं और दो दिन में ही रेसकोर्स रोड पर लगाए गए रम्बल स्ट्रीप से नट-बोल्ट ही निकल गए। बड़े कीलों के समान नजर आने वाले नट-बोल्ट के कारण किसी भी दिन हादसा हो सकता है।
इन दिनों नगर निगम द्वारा फिर से शहर के प्रमुख मार्गों पर रम्बल स्ट्रीप लगाने का अभियान शुरू किया गया है और शांतिपथ से लेकर डीआरपी चौराहा और जंजीरवाला, रेसकोर्स रोड आदि कई क्षेत्रों में रम्बल स्ट्रीप लगाई जा रही है। इसके पीछे यह कारण बताया जा रहा है कि वाहनों की गति नियंत्रण के लिए रम्बल स्ट्रीप लगाई जा रही है।
दो दिन पहले ही रेसकोर्स रोड पर लगाई गई रम्बल स्ट्रीप पूरी तरह उखड़ गई और उसके बड़े बड़े नट बोल्ट नजर आ रहे हैं। अब ऐसे में तजे गति से जाने वाले वाहन नट-बोल्ट के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो सकते हैं, जबकि रेसकोर्स रोड पर दिनभर यातायात का अत्यधिक दबाव रहता है। कल भी कई लोग दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बचे। घटिया स्तर की रम्बल स्ट्रीप लगाए जाने की कई रहवासियों ने शिकायतें भी निगम अफसरो को की है कि दो दिन में ही पूरी रम्बल स्ट्रीप उखड़ गई। शहर के कई अन्य स्थानों पर भी लगाई गई रम्बल स्ट्रीप के यही हाल है। नगर निगम अधिकारी इन कार्यों के टेंडर तो बहुत तेजी से जारी करते हैं, लेकिन मौके पर काम कैसा हुआ है, यह जांचने-परखने कोई भी अधिकारी नहीं जाता और ठेकेदार बिल पास कराकर निगम से राशि ले लेेते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved