img-fluid

रेसकोर्स रोड पर लगाई रंबल स्ट्रिप के नट-बोल्ट निकले

July 20, 2025

  • इंदौर की खूबसूरती के नाम पर बट्टा…
  • शहर के कई प्रमुख मार्गों पर रातोरात लगा रहे रम्बल स्ट्रीप

इंदौर। पहले शहर के कई प्रमुख मार्गों पर रातोरात बनाए जाने वाले स्पीड ब्रेकरों पर रोक लगा दी गई थी, लेकिन अब निगम द्वारा शहर के कई प्रमुख मार्गों पर रम्बल स्ट्रीप (छोटे आकार के स्पीड ब्रेकर) लगाए जा रहे हैं और दो दिन में ही रेसकोर्स रोड पर लगाए गए रम्बल स्ट्रीप से नट-बोल्ट ही निकल गए। बड़े कीलों के समान नजर आने वाले नट-बोल्ट के कारण किसी भी दिन हादसा हो सकता है।
इन दिनों नगर निगम द्वारा फिर से शहर के प्रमुख मार्गों पर रम्बल स्ट्रीप लगाने का अभियान शुरू किया गया है और शांतिपथ से लेकर डीआरपी चौराहा और जंजीरवाला, रेसकोर्स रोड आदि कई क्षेत्रों में रम्बल स्ट्रीप लगाई जा रही है। इसके पीछे यह कारण बताया जा रहा है कि वाहनों की गति नियंत्रण के लिए रम्बल स्ट्रीप लगाई जा रही है।


दो दिन पहले ही रेसकोर्स रोड पर लगाई गई रम्बल स्ट्रीप पूरी तरह उखड़ गई और उसके बड़े बड़े नट बोल्ट नजर आ रहे हैं। अब ऐसे में तजे गति से जाने वाले वाहन नट-बोल्ट के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो सकते हैं, जबकि रेसकोर्स रोड पर दिनभर यातायात का अत्यधिक दबाव रहता है। कल भी कई लोग दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बचे। घटिया स्तर की रम्बल स्ट्रीप लगाए जाने की कई रहवासियों ने शिकायतें भी निगम अफसरो को की है कि दो दिन में ही पूरी रम्बल स्ट्रीप उखड़ गई। शहर के कई अन्य स्थानों पर भी लगाई गई रम्बल स्ट्रीप के यही हाल है। नगर निगम अधिकारी इन कार्यों के टेंडर तो बहुत तेजी से जारी करते हैं, लेकिन मौके पर काम कैसा हुआ है, यह जांचने-परखने कोई भी अधिकारी नहीं जाता और ठेकेदार बिल पास कराकर निगम से राशि ले लेेते हैं।

Share:

  • इंदौरी स्कूल संचालक सकते में, कार्रवाई हुई तो दर्जनों स्कूल आएंगे दायरे में...

    Sun Jul 20 , 2025
    पर्याप्त जमीन और खेल मैदान नहीं होने से ढाई सौ स्कूलों की मान्यताएं रद्द इंदौर। लंबे समय बाद स्कूलों में इंफ्रास्ट्रक्चर, खेल मैदान, रजिस्ट्री एवं दस्तावेज को लेकर भोपाल से ढाई सौ निजी स्कूलों की मान्यताएं रद्द की गई हैं। इसके बाद ही इंदौर के निजी स्कूल संचालक सकते में आ गए हैं। प्रदेश के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved