img-fluid

निगम की पुरानी बिल्डिंग टूटेगी, कई विभाग नई बिल्डिंग में होंगे शिफ्ट

June 25, 2025

  • सबसे पहले जनकार्य विभाग और लेखा शाखा तीसरी मंजिल पर संचालित होगी

इंदौर। नगर निगम की वर्षों पुरानी बिल्डिंग को दो से तीन माह में तोडऩे की तैयारी है। इससे पहले बिल्डिंग में संचालित हो रहे कई कार्यालयों को नई बिल्डिंग में तीसरी मंजिल पर शिफ्ट किए जाने की तैयारी है। इनमें लेखा विभाग, जनकार्य विभाग के साथ कुछ अपर आयुक्तों के दफ्तर भी शिफ्ट करने की तैयारी शुरू हो गई है। नगर निगम द्वारा नई बिल्डिंग के बगल में बनी पुरानी बिल्डिंग के हिस्से को तोडऩे की तैयारी है। वहां नगर निगम कमिश्नर शिवम वर्मा का कार्यालय भी संचालित होता है।

कई एमआईसी मेंबर के दफ्तर, सभापति मुन्नालाल यादव सहित अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर और जनकार्य विभाग के साथ लेखा शाखा और आईटी सेल के कुछ कार्यालय संचालित होते हैं। निगम द्वारा नई बिल्डिंग बनाई जाना है, जिस पर करीब 25 करोड़ की राशि खर्च होगी। इसके लिए नगर निगम अधिकारियों के कई कार्यालय नई बिल्डिंग के तीसरे माले पर शिफ्ट होंगे। इसके साथ ही कई विभाग भी आने वाले दिनों में वहीं से संचालित किए जाने की तैयारी है। एमआईसी मेंबर राजेंद्र राठौर के मुताबिक सबसे पहले जनकार्य विभाग का दफ्तर तीसरी मंजिल पर शिफ्ट होगा। वहां नए दफ्तरों के लिए काम चल रहा है। इसके साथ ही लेखा शाखा और कई एमआईसी मेंबरों के कार्यालय भी वहीं शिफ्ट किए जाएंगे।


दो से तीन माह में सारे कार्यालय शिफ्ट कराने की तैयारी
पुरानी बिल्डिंग में निगमायुक्त शिवम वर्मा के कार्यालय से लेकर करीब एक दर्जन से ज्यादा विभाग संचालित होते हैं। अब पुरानी बिल्डिंग से सभी कार्यालयों को धीरे-धीरे दो से तीन माह के अंंतराल में शिफ्ट कराने की तैयारी है और उसके बाद बिल्डिंग तोड़ी जाएगी। नई बिल्डिंग के अलावा आसपास की अन्य बिल्डिंगों में खाली पड़े कार्यालयों की जानकारी ली जा रही है, ताकि वहां भी कुछ कार्यालयों को शिफ्ट किया जा सके।

Share:

  • इंदौर में भगोड़े बच्चों की भरमार

    Wed Jun 25 , 2025
    माता पिता से नाराज होकर घर से भागने का ट्रेंड… पकड़ाने पर नहीं जाना चाहते अपने घर काउंसलिंग कर पांच नाबालिग बच्चों को भेजा उनके घर इंंदौर। टीवी, मोबाइल (TV, Mobile) के माध्यम से बड़़ेे शहरों में लग्जरी लाइफ देखकर बच्चे (children) भी आकर्षित हो रहे हैं। रील्स (Reels) देखकर महंगी चीजों के प्रति आकर्षित […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved