
- एक साल की पेचवर्क गारंटी वाली सडक़ों की रिपोर्ट तैयार करें और उन्हीं ठेकेदारों से सुधरवाएं
- सभी झोनल अधिकारियों को रिपोर्ट तैयार करने के दिए निर्देश
इन्दौर। नगर निगम (Municipal council) ने पिछले साल शहर की कई खस्ताहाल सडक़ों (roads) पर पेचवर्क (patchwork) के लिए कराए थे और एक वर्ष तक की गारंटी थी। अब झोनल अधिकारियों को कहा गया है कि गारंटी अवधि में खराब हुई सडक़ों की रिपोर्ट तैयार करें और कार्य करने वाली एजेंसियों से फिर वहां सुधार कार्य कराएं। गारंटी अवधि की कई सडक़े भी खराब हुई हैं।
हर बार बारिश के बाद नगर निगम बड़े पैमाने पर शहर की खस्ताहाल हुई सडक़ों की मरम्मत के कार्य कराता है। इसके लिए करोड़ों की राशि खर्च होती है। इस बार भी बड़े पैमाने पर यह कार्य निगम द्वारा कई प्रमुख मार्गों पर कराए जा रहे हैं, लेकिन इन सबके बीच कई ऐसी सडक़ें हैं, जिनका पेचवर्क पिछले साल ही निगम जनकार्य विभाग द्वारा कराया गया था। निगम की शर्तेें थीं कि जिन सडक़ों पर पेचवर्क के कार्य एजेंसियों के माध्यम से हो रहे हैं, उनकी गारंटी अवधि एक वर्ष रहेगी और इसी मान से एजेंसियों से काम कराया गया था। अब इनमें से कई ऐसी सडक़ों पर फिर से गड््ढे होने और बदहाल होने की शिकायतें आ रही हैं। इस पर जनकार्य समिति प्रभारी राजेंद्र राठौर ने सभी झोनल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे एक वर्ष गारंटी अवधि वाली ऐसी सडक़ों की सूची बनाए और गत वर्ष जिन एजेंसियों ने सडक़ें सुधारी थीं, उनसे फिर वहां सुधार कार्य कराए जाए।